#राजनीति

September 2, 2024

सुक्खू सरकार का कमाऊ पूत बनी HRTC, सबसे ज्यादा राजस्व जुटाया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अगस्त महीने में बढ़ी कमाई की है। अगस्त माह में HRTC ने 70 करोड़ का राजस्व जुटाया है जो कि आम आय से 37.5 फीसदी ज्यादा है। अब आर्थिक संकट के बीच HRTC द्वारा कमाए गए राजस्व के बाद इस विभाग को सरकार के कमाऊ पूत कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।

ऐसे हो रही कमाई

HRTC के प्रबंधन का मानना है कि यह कमाई व्यवस्था में सुधार करके लाई गई है। लगातार की जा रही बसों की निगरानी, संचालित करने के नियमों में परिवर्तन और अन्य प्रयासों से संभव हुआ है। आपको बता दें कि मानसून की बारिश में व्यवधानों के बावजूद भी निगम द्वारा बसों का संचालन जारी रखा गया, जिस कारण यह कमाई संभव हो पाई है। यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ वर्दी का चढ़ा जुनून, DSP बना छोटे से गांव का बेटा

पिछले आंकड़ों को पछाड़ा

बीते अगस्त माह में HRTC की कमाई में 37.5 प्रतिशत का उछाल आया है। 2023 के अगस्त में कमाई का आंकड़ा 51 करोड़ था। वहीं, 2022 के अगस्त माह में 58 करोड़ रुपये कमाई की गई थी। लेकिन इस बार यह कमाई 70 करोड़ को पार कर गई है।

मुनाफा कमा रही है HRTC

हिमाचल सड़क परिवहन निगम पिछले वर्षों की तुलना में काफी मुनाफा कमा रही है। कई ऐसे रुटों को बंद कर दिया गया जो घाटे में चल रहे थे, जिससे HRTC को काफी फायदा हुआ है।उधर, 2024 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त में 48 करोड़ का इजाफा कमाई में देखा गया है। ऐसे में विभाग द्वारा की जा रही कमाई से वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: ट्यूशन जा रही बच्ची के सामने बदमाशों ने रोकी गाड़ी, कहा- आओ हम छोड़ देते हैं

क्या कहता है प्रबंधन

HRTC प्रबंधन का कहना है कि इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणालियों ने यात्रियों को सुविधा प्रदान की है। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी लोगों का सफर आसान हो गया है। जिसके कारण लोग सरकारी बसों में आरामदायक और सुविधाजनक सफर कर रहे हैँ। प्रबंधन को राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 80 करोड़ रुपये अधिक होने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार को इससे काफी फायदा होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख