कांगडा। हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। छह की छह सीटों पर जीत दर्ज करने का दम भरने वाली भाजपा मात्र छह में से दो ही सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। वहीं सत्ता में बने रहने के लिए आंकड़ों के मायाजाल में फंसी कांग्रेस ने जादुई तरीके से चार सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार को पूरी तरह से स्थिर कर लिया है।
सुधीर शर्मा ने दर्ज की जीत
धर्मशाला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी को लगभग पांच हजार से अधिक मतों से हरा दिया है। सुधीर शर्मा अब फिर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नज़र आएंगे। हालांकि वह अब विपक्ष में बैठे दिखेंगे।
कांग्रेस से बगावत कर भाजपा की थी ज्वाइन
बता दें कि कांग्रेस सरकार में वीरभद्र के समय मंत्री पद पर रह चुके सुधीर शर्मा ने 2022 के चुनावों में कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। लेकिन 13 माह के बाद ही उन्होंने कांग्रेस से बगावत कर दी और भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने उपचुनावों में सुधीर शर्मा को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने यहां से देवेंद्र जग्गी को चुनावी मैदान में उतारा।
यह भी पढ़ें: कंगना ने जीत लिया मंडी: विक्रमादित्य सिंह की हार से बैकफुट पर आई कांग्रेस
धर्मशाला में हुआ त्रिकोणिय मुकाबला
हालांकि यहां पर मुकाबला त्रिकोणिय था। भाजपा के सुधीर शर्मा को टिकट दिए जाने से नाराज राकेश चौधरी ने बगावत कर दी और आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। राकेश चौधरी 2022 के चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें सुधीर शर्मा ने उन्हंे हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चैतन्य को हराकर राकेश कालिया ने लगाया जीत का चौका
सुधीर ने देवेंद्र को 5526 मतों से हराया
धर्मशाला सीट से आज सुधीर शर्मा को 28066 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी को 22540 मत पड़े थे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी पर भी जनता ने काफी प्यार लुटाया और उन्हें 10770 वोट दिए। कुल मिलाकर सुधीर शर्मा ने देवेंद्र जग्गी को 5526 वोटों से हरा दिया है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर से फिर अनुराग: CM-डिप्टी सीएम भी नहीं मिटा पाए जीत का सूखा
धर्मशाला में सुधीर और सुक्खू के बीच था मुकाबला
धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी और बीजेपी के सुधीर शर्मा आमने-सामने थे लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए लगता था कि ये मुकाबला सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच में हो। चुनावी जनसभाओं में सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला था। वहीं, सीएम सुक्खू बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा को बिकाऊ विधायकों का सरगना बताते रहे।