#राजनीति

December 13, 2024

मुकेश का तंज: जयराम जी-आपको जनता ने किया है रिजेक्ट, अब 3 साल आराम करें

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा उनका इस्तीफा मांगने के बयान पर पलटवार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिनका कोई राजनीतिक धर्म और इमान नहीं है, आज वह लोग मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना जिला में अनुसूचित जाति आयोग के कार्यलाय का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

जयराम जी आपको जनता ने कर दिया है रिजेक्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया, वह हमारा इस्तीफा क्या मांगेंगे। डबल इंजन की सरकार का दम भरने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। जयराम समझें कि जनता ने उन्हें रिजैक्ट कर दिया है। वह बाहर बैठकर पश्चाताप व आराम करें। क्योंकि उन्होंने सत्ता हथियाने के हर तरह के हथकंडे अपना लिए, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। यह भी पढ़ें : डिप्टी CM खो चुके हैं मानसिक संतुलन, “सब्र-सयंम” के साथ नहीं बची है ‘शर्म’: जयराम ठाकुर

तीन साल आराम करें जयराम

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर जी, झूठ बोल कर सत्ता नहीं हथियाई जाती। आपने झूठ बोल कर देख लिया, ऑपरेशन लोट्स करके देख लिया, लेकिन फिर भी हाथ खाली ही रहे। हिमाचल में कांग्रेस की मजबूत सरकार है, जिसे समय से पहले हटा पाना आपके बस की बात नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि अब तीन साल आराम से बैठें और एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का ऐलान: यहां की हर महिला को मिलेंगे 1500 रुपए; बदलेंगे नियम

जयराम को मिल रही गलत जानकारियां

डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम रहते जयराम ठाकुर को इतने सेल तो बना लेने चाहिए थे, जो उन तक सही जानकारी पहुंचा सकें। डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी को वेतन और पेंशन के लिए साढ़े 67 करोड़ रुपए जारी किए हैं। एचआरटीसी में वेतन और पेंशन की दिक्कत नहीं है। जयराम ठाकुर झूठ फैला कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : IIT प्रोफेसर ने दो छात्राओं पर डाली थी बुरी नजर, गंवानी पड़ गई नौकरी

केंद्र ने रोके हिमाचल के हक

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के भाजपा नेता दिल्ली जाते हैं और यहां के प्रोजेक्टों व प्रदेश को मिलने वाले हकों को रोकने का काम करते हैं। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के एनपीएस के 9 हजार करोड़ रुपए रोक दिए हैं। प्रदेश की कर्ज लेने की सीमाएं इसलिए कम कर दी, क्योंकि कांग्रेस ने कर्मचारी हित में फैसला लिया और ओपीएस बहाल कर दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल

जयराम के समय सड़कों पर दौड़ते खनन से भरे टिप्पर

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार में ऊना खनन का गढ़ बन गया है। भाजपा सरकार के समय ऊना से खनन मैटीरियल के 500.500 टिप्पर निकलते थे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हांेने डीसी व एसपी को हिदायत दी है कि शाम सात बजे से 10 बजे तक और सुबह 6 बजे से 9 बजे तक कोई भी टिप्पर सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट

झोंपड़ी में रहने को तैयार

अग्निहोत्री ने कहा कि हम प्रदेश में ना तो कोई पेड़ कटने देंगे और ना ही खनन की अनुमति दी जाएगी। हिमाचल में चिट्टे का गढ़ भी बनने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार नशा माफिया, चिट्टा माफिया पर सख्त कार्रवाई कर रही है। खनन केवल स्थानीय जरूरतों के लिए होगा। यह भी पढ़ें : बैक हो रही गाड़ी से टकराया व्यक्ति, बुजुर्ग बाप से छिन गया सहारा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पत्नी के निधन के बाद ऊना जिला और पूरा हिमाचल उनके लिए एक परिवार है। लोग चाहें तो वह झोंपड़ी में रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन हर वक्त वह लोगों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख