#राजनीति

September 17, 2024

डिप्टी CM को मिली अहम जिम्मेदारी: संगठन में बढ़ा मुकेश का कद

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली हाईकमान ने मुकेश अग्निहोत्री जम्मू में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मुकेश अग्निहोत्री को यह जिम्मेदारी उनके राजनीतिक अनुभव व नेतृत्व कौशल को देखते हुए दी गई है।

मुकेश अग्निहोत्री एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। डिप्टी सीएम को यह जिम्मेदारी मिलने से मुकेश अनिहोत्री का कद और भी बढ़ गया है।

राजनीतिक अनुभव पर मिली जिम्मेदारी

मुकेश अग्निहोत्री को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर दिल्ली हाईकमान ने एक बात साफ हो गई है कि मुकेश अग्निहोत्री एक सशक्त नेता हैं और उनमें राजनीति अनुभव भी काफी है। राजनीतिक अनुभव व नेतृत्व कौशल के लिए जाने जाते हैं तथा हिमाचल प्रदेश की राजनीति में प्रमुख स्थान रखते हैं।

स्टार प्रचारकों की सूची में भी था नाम

बता दें कि इससे पहले भी हाईकमान ने जम्मू कश्मीरमें होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार की स्टार प्रचारक की लिस्ट में हिमाचल के दो नेताओं पर विश्वास जताया था। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था। सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम अग्निहोत्री के अनुभव और राजनीतिक समझ से कांग्रेस को जम्मू.कश्मीर में महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त होने की उम्मीद है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किए आदेश

इसी के चलते अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मुकेश अग्निहोत्री को एआईसीसी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर हिमाचल के इस कांग्रेस नेता पर विश्वास जताया है। यह भी पढ़ें: प्रियंका के बाद सोनिया गांधी भी पहुंची हिमाचल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

जम्मू में कल पहले चरण में होंगे मतदान

बता दें कि जम्मू कश्मीर के सात जिला में मतदाता 10 साल में पहली बार विधासभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जम्मू में तीन चरणों में होंगे मतदान

जम्मू.कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 24 सीट के लिए मतदान बुधवार को होगा, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 40 सीट के लिए मतदान पहली अक्टूबर को होगा। जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख