#राजनीति

June 20, 2024

देहरा की जंग हुई रोचक, भाजपा-कांग्रेस को सताने लगा भितरघात का डर

शेयर करें:

देहरा। हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे बड़ी जंग देहरा सीट पर मानी जा रही है। इस सीट पर जहां भाजपा ने पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है। अब इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है।

दोनों पार्टियों में उठे बगावत के सुर

देहरा सीट पर मुकाबला इसलिए भी रोचक माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही भाजपा और कांग्रेस को बगावती तेवरों का सामना करना पड़ेगा। दोनों ही पार्टियों को भितरघात का खतरा सताने लगा है। दोनों ही पार्टियों में टिकट ना मिलने के बाद से अब बगावत पर उतर आए हैं। एक तरफ रमेश धवाला भाजपा से काफी नाराज हैं, तो दूसरी तरफ सीएम की पत्नी को टिकट देने के बाद से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा ने बगावत कर दी है।

होशियार सिंह ने मांगी माफी

भाजपा ने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए होशियार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। होशियार सिंह के देहरा भाजपा नेताओं के साथ रिश्ते पहले से ही कड़वाहट भरे रहे हैं। हालांकि मंगलवार को पहली बार देहरा भाजपा की बैठक में शामिल हुए होशियार सिंह ने कार्यकर्ताओं से माफी मांग कर रिश्तों में मिठास घोलने का प्रयास जरूर किया। लेकिन जो यहां की स्थिति बनी हुई है, उससे भाजपा को यहां से भितरघात का खतरा सता रहा है।

यह भी पढ़ें: CM की पत्नी के लिए डॉक्टर की बली: फूट-फूटकर रोए राजेश शर्मा

रमेश धवाला ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन

होशियार सिंह को टिकट देने के बाद से रमेश धवाला इसका विरोध कर रहे हैं। रमेश धवाला 2022 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। रमेश धवाला के बगावती सुरों ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। यह भी पढ़ें : डॉ राजेश का ऐलान: भरेंगे दो-दो पर्चे, देहरा की सियासत में आया नया मोड़ वहीं देहरा से पूर्व विधायक रहे रविंद्र रवि भी अभी तक सामने नहीं आए हैं, उनकी चुप्पी भी सियासी माहौल को गरमा रही है। इन सब के बीच भाजपा के नेता और कांगड़ा चंबा के सांसद रहे कृपाल परमार लगातार भाजपा पर हमले कर इन बगावत कर रहे नेताओं को हवा दे रहे हैं।

कमलेश को टिकट देने का राजेश शर्मा ने किया विरोध

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मंगलवार को सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से टिकट दिया है। कमलेश ठाकुर को टिकट दिए जाने के बाद देहरा से टिकट की आस लगाए बैठे और पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। बुधवार को देहरा में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ है। सीएम की पत्नी को सार्वजनिक मंत्र से विरोध कर रहे डॉ राजेश शर्मा कार्यकर्ताओं के बीच फूट फूट कर रोए हैं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की पत्नी को मिला देहरा से टिकट: होशियार सिंह से मुकाबला

डॉ राजेश ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

डॉ राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर कई आरोप लगाए हैं और इसके साथ ही देहरा से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। डॉ राजेश के चुनाव लड़ने के ऐलान ने कांग्रेस की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि डॉ राजेश अगर चुनाव लड़ते हैं तो इसका नुकसान सीधे सीधे सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उठाना पड़ सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख