कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस्तीफा देकर आए तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है। मगर भाजपा के द्वारा किए गए इस टिकट आवंटन से उसके ही नेता नाराज हो गए हैं।
ताजा खबर देहरा विधानसभा सीट से सामने आई है जहां पर भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री रमेश चंद धवाला ने बगावत का ऐलान करते हुए कांग्रेस पार्टी से ही टिकट मांग लिया है। धवाला का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देहरा को जिला बनाने का वादा कर देते हैं तो वह भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस के टिकट से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
होशियार सिंह को टिकट देने से नाराज हैं धवाला
धावला की तरफ से यह बयान सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत में नई गहमागहमी का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि धवाला होशियार सिंह को भाजपा का टिकट दिए जाने से नाराज चल रहे हैं।
इसी साल 23 मार्च को होशियार सिंह भाजपा में शामिल हुए थे और अब 3 महीने बाद ही उन्हें पार्टी ने देहरा विधानसभा सीट का प्रत्याशी बना दिया गया है, जिस कारण से धवाला भड़क उठे हैं।
पहले भी हुए थे नाराज
आपको बता दें कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान भी होशियार सिंह भाजपा में शामिल हुए थे। उस वक्त भी रमेश चंद धवाला ने अपने बागी तेवर दिखाए थे। मगर बाद में होशियार सिंह का को टिकट ना मिलने पर उनकी नाराजगी दूर हो गई थी। हालांकि, इस बारे एक बार से वो फिर भड़क उठे हैं।
क्या देहरा में बनेगा सुजानपुर का रीमेक
ऐसे में अगर कांग्रेस की तरफ से भी सुजानपुर सीट की तरह ही भाजपा के धवाला को टिकट दे दिया जाता हो तो देहरा विधानसभा की लड़ाई और अधिक दिलचस्प हो जाएगी।
कांग्रेस की तरफ से डॉ राजेश का नाम है आगे
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस का टिकट पाने वालों की कतार भी लम्बी है, जिसमें सबसे आगे डॉ राजेश शर्मा का नाम चला रहा है। हालांकि, डॉ राजेश शर्मा आज तक कोई सा भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए हैं। इस कारण से अगर कांग्रेस धवाला के नाम पर विचार करती है तो डॉ राजेश की दावेदारी खतरे में पड़ सकती है।