शिमला। हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट को लेकर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली में हाइकमान से टिकटों को लेकर चर्चा करने के लिए गए हैं। सीएम सुक्खू ने दिल्ली में सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के साथ संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया।
दिल्ली में चल रहा मंथन
वहीं तीनों सीटों पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशियों की धुक धुकी भी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं, लेकिन तीसरी सीट पर माथापच्ची चल रही है। कांग्रेस छह सीटों में से चार सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद अब इन तीन सीटों पर भी अपने मजबूत प्रत्याशी घोषित करना चाह रही है। जिसके लिए हिमाचल से लेकर दिल्ली तक टिकटों को लेकर चर्चा चल रही है।
नालागढ़ और देहरा में पूर्व प्रत्याशियों की दावेदारी मजबूत
2022 के विधानसभा चुनावों में इन तीन सीटों पर नालागढ़ से कांग्रेस ने हरदीप सिंह बावा, देहरा से डॉ राजेश शर्मा को और हमीरपुर से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट दिया था, लेकिन तीनों ही प्रत्याशियों को निर्दलीय उम्मीदवारों से हार का सामना करना पड़ा था।
मगर अब बताया ये जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी देहरा और नालागढ़ सीट पर अपने पुराने उम्मीदवारों को ही रिपीट कर सकती है। जबकि, हमीरपुर सीट पर किसी नए उम्मीदवार को टिकट देकर चुनावी महासमर में उतारा जा सकता है।
रमेश ध्वाला ने भी कांग्रेस से मांगा है टिकट
सूत्रों की मानें तो नालागढ़ से हरदीप बावा और देहरा से डॉ राजेश शर्मा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। हालांकि देहरा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश ध्वाला भी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग की है। लेकिन कांग्रेस बीजेपी नेता को टिकट देकर अपने कार्यकर्ताओं की बगावत को मोल नहीं लेना चाहेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा में फिर बगावत: धवाला ने मांग लिया कांग्रेस से टिकट
हमीरपुर में प्रत्याशियों की लिस्ट लंबी
वहीं तीसरी और सबसे अहम सीट सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। सीएम सुक्खू का गृह क्षेत्र होने के चलते कांग्रेस यहां हर हाल में जीत दर्ज करना चाह रही है। जिसके लिए कांग्रेस यहां से मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है। कांग्रेस यहां स्थानीय नेताओं के विरोध के चलते भाजपा के नेताओं को टिकट देने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। दिल्ली में तीनों सीटों के राजनीतिक समीकरणों से होने वाले लाभ और हानि को लेकर मंथन चल रहा है।
यह नेता टिकट की दौड़ में हैं शामिल
बता दंे कि हमीरपुर संसदीय सीट से पूर्व प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा सहित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू और पूर्व विधायक अनीता वर्मा टिकट की दौड़ में शामिल हैं।
भाजप प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे
वहीं उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा के तीनों प्रत्याशी शुक्रवार से चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस भी जल्द ही टिकटें तय कर अपने योद्धाओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है। क्योंकि जितनी देरी से टिकटों का ऐलान होगा, प्रत्याशियों के पास उतना ही कम समय प्रचार के लिए बचेगा। ऐसे में कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।