शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने तीन में से दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
हमीरपुर और नालागढ़ से इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस ने हमीरपुर विधानसभा सीट से पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है, इसी तरह नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को चुनावी समर में उतारा गया है।
देहरा विधानसभा सीट पर फंस गया पेंच
देहरा विधानसभा सीट जिस पर सब की निगाहें टिकी हुई थी अभी तक उसे सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। गौर रहेगी भाजपा के नेता रमेश चंद धवाला के द्वारा कांग्रेस से टिकट मांगे जाने के बाद देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को लेकर उलझन में पड़ गई है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल उपचुनाव : भाजपा प्रचार में जुटी, कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में उलझी
कांग्रेस की तरफ से अभी तक जहां डॉ राजेश शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा था। वहीं, अब धवाला की एंट्री होने के बाद कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूजन में फंसी हुई नजर आ रही है।
बता दें कि भाजपा ने नालागढ़ से केएल ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा और देहरा से होशियार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह तीनों ही 2022 के विधानसभा चुनावों में आजाद जीत कर विधानसभा पहुंचे थे।
तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ने इन तीनों पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के इन तीनों उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
हिमाचल में तीनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है। जबकि 13 जुलाई को मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून है, लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है।