#राजनीति

January 3, 2025

बजट सेशन से पहले CM सुक्खू करेंगे बड़ी बैठक- विधायकों से पूछी जाएंगी प्राथमिकताएं

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी 2025-26 के वार्षिक बजट की तैयारियों के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक होगी। बता दें कि 3 और 4 फरवरी को सचिवालय में विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में विधायकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार 10,000 करोड़ रुपए के बजट के आकार को अंतिम रूप देने की संभावना है। बैठक में विधायकों से मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के संबंध में भी सुझाव लिए जाएंगे।

किस दिन किस जिले पर होगी चर्चा

बताते चलें कि 3 फरवरी को कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू के विधायकों के साथ पूर्वाह्न 10:30 से 1:30 बजे तक बैठक आयोजित की जाएगी। दोपहर 2 से 5 बजे तक सोलन, चम्बा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति के विधायकों से चर्चा होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार इसके बाद 4 फरवरी को शिमला और मंडी के विधायकों के साथ सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक बैठक होगी और दोपहर 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों से चर्चा की जाएगी।

जनता से भी मांगे जाएंगे सुझाव

विधायकों की प्राथमिकता बैठक से पहले, राज्य सरकार ने वित्त विभाग के माध्यम से आम जनता से बजट संबंधी सुझाव मांगे हैं। इन सुझावों के आधार पर सरकार आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में आवश्यक सुधार और समावेश करने का प्रयास करेगी। यह प्रक्रिया हर साल की तरह इस बार भी अपनाई जा रही है, ताकि जनता और विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसकर्मियों की दादागिरी, ट्रांसफर ऑर्डर आया तो गुस्से में पीटे दो लोग

सीएम कर रहें मंत्रणा

वित्त विभाग संभाले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 2025-26 के बजट के लिए लगातार अधिकारियों से मंत्रणा कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने वित्त विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें भी आयोजित की हैं, ताकि विभिन्न विभागों में सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके और आगामी बजट को हर पहलू से मजबूत और प्रभावी बनाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख