#राजनीति

July 27, 2024

दिल्ली गए CM सुक्खू नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए शामिल, किया बहिष्कार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समय दिल्ली में हैं, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बैठक का इंडिया गठबंधन के अधिकतर दलों की ही तरह बहिष्कार किया है। इस बैठक में प्रदेश के हितों और विकसित भारत को लेकर चर्चा होनी थी।

कल ही दिल्ली पहुंच गए थे सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू बीते रोज ही यानी शक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे और माना जा रहा था कि वह नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। देर रात तक उनके बैठक में शामिल होने की चर्चा थी। लेकिन आज सुबह उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया।

बैठक में क्यों नहीं गए, नहीं बता पाए सीएम सुक्खू

आज दोपहर बाद जब सीएम सुक्खू से मीडिया ने उनसे नीति आयोग की बैठक में ना जाने के बारे में सवाल किया। जिसका सीएम सुक्खू कोई जवाब नहीं दे पाए और मीडिया का सवाल दिए बिना ही गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गए।

नीति आयोग की बैठक विकसित भारत पर थी आधारित

अब सवाल यह उठता है कि कि अगर यह नीति आयोग की यह बैठक भारत को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए हो रही थी, तो इसमें देश के सभी बड़े नेताओं को शामिल नहीं होना चाहिए था। या सिर्फ राजनीति को सर्वोपरी मानते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और इंडिया गठबंधन के अधिकतर दलों के नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: पहाड़ पर पेड़ काटने गए थे दो लोग, एक पेड़ से गिरा और…

सीएम सुक्खू सहित इन नेताओं ने किया बैठक का बहिष्कार

नीति आयोग की बैठक में हिमाचल सहित सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अतिरिक्त तमिलनाडु, तेलंगानाए कर्नाटकए पंजाबए केरल और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में होने के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं।
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बस रूट परमिट पर हिमाचल-पंजाब में विवाद, बढ़ानी पड़ सकती है लिमिट

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

नीति आयोग की यह बैठक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में हुई। नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 2047 में विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें: मां भट्टी पर बना रही थी गोलगप्पे, गैस पाइप फटने से झुलसी मासूम, छोड़ गई दुनिया

बहिष्कार का ये बताया कारण

नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का कारण केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट बताया है। उनका कहना है कि बजट को इंडिया गठबंधन को वोट देने वालों से बदला लेने के लिए तैयार किया है। स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार तमिलनाडु की उपेक्षा कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख