#राजनीति
February 18, 2025
हिमाचल: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए दिल्ली आएं सुक्खू और जयराम
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बोले- रेल लाइन के लिए अपना हिस्सा दे सरकार
शेयर करें:
शिमला। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के मसले को सुलझाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को साथ आने की सलाह दी है। उन्होंने मंगलवार को शिमला में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दोनों नेताओं को साथ मिलकर दिल्ली आना चाहिए। रवनीत सिंह बिट्टू ने हालांकि यह आरोप भी लगाया कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए सुक्खू सरकार ने 220 करोड़ रुपए का अपना हिस्सा नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: "महाराणा" की प्रतिमा से क्यों घबरा रहे हैं "मौलाना" ? कहां आहत हो रही हैं भावना
उन्होंने कहा कि कॉस्ट शेयरिंग को लेकर पहले से हिमाचल सरकार ने समझौता कर रखा है और ऐसे अपनी हिस्सेदारी देने से सरकार नहीं मुकर सकती। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इसे लेकर सरकार को पत्र लिखा है। इसके अलावा नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन 63 किलोमीटर, चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन 28 किलोमीटर का निर्माण किया जाना है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ऊना से कुन्ना के लिए 41 किलोमीटर रेल लाइन बनाई जानी है, जिसकी डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल को रेल विस्तारीकरण में पैसे की किल्लत नहीं होगी मगर सीएम सुक्खू इन मसलों को सुलझाना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली आना होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मामूली कहासुनी में दंपती ने चाचा का 'बजाया ढोल', अब पीसेंगे जेल में चक्की
उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वह विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर को अपने साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेसी रह चुके हैं इसलिए कांग्रेस को भली प्रकार जानते हैं। केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के लिए काम करती है और उनके लिए जनता का भला पहले है।
बता दें कि भानुपल्ली.बिलासपुर रेल लाइन के लिए हमीरपुर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रदेश सरकार को कई बार घेर चुके हैं। अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि इस प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल सरकार अपना हिस्सा नहीं दे रही है। जिसके चलते यह प्रोजेक्ट लगातार पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह प्रोजेक्ट जीतना देरी से शुरू होगा, उतनी ही इसकी लागत बढ़ती जाएगी।