#राजनीति

July 18, 2024

उपचुनाव जीते नव निर्वाचित तीन विधायक : 22 जुलाई को ले सकते हैं शपथ!

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए तीन विधानसभा क्षत्रों के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक 22 जुलाई को ले सकते हैं। जिनमें देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं।

विधानसभा अध्यक्ष दिलाएंगे शपथ

जानकारी के अनुसार तीनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया शपथ दिलाएंगे। इस ओत समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायकों के मौजूद रहने की भी संभावना है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां के हाथ से छूट कर नदी में बह गई मासूम, देखते रह गए लोग

12 जून को भी हुआ था शपथ समारोह

विदित हो, बीते 12 जून को भी 6 विधानसभा में हुए उपचुनाव नवनिर्वाचित विधायकों सुधीर शर्मा, अनुराधा राणा, कैप्टन रणजीत सिंह राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, राकेश कालिया और विवेक शर्मा ने शपथ ली थी। बता दें कि प्रदेश में कुल मिलाकर 9 उपचुनावों में कांग्रेस ने 6 और भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की नारी शक्ति का शौर्य; जीते 29 मेडल, मां को मिला चांदी; बेटी ने झटका….

महिला विधायकों की संख्या बढ़कर हो गई तीन

बतौर रिपोर्टर्स, विधानसभा में 2 बार हुए उपचुनावों के बाद सदन का सिटिंग प्लान बदलेगा और यह बदलाव मानसून सत्र में देखने को मिलेगा। जहां नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया जाएगा। साथ ही अब महिला विधायकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है और विधायकों में भी कुछ और नव निर्वाचित विधायक शामिल हुए हैं। यह भी पढ़ें: अभागे परिवार की टूट गई आस : कुवैत में 25 दिन से थी तलाश

ऐसे में कांग्रेस की सदस्य संख्या अब 40 और विपक्षी भाजपा की संख्या 28 हो गई है। साथ ही सदन में अब कोई निर्दलीय विधायक नहीं होगा। जिसके चलते सिटिंग बदलाव तय है।

विधानसभा समितियों में होगा आंशिक फेरबदल

उपचुनाव में जीत कर आए तीन विधायकों के शपथ लेने के बाद माना जा रहा है कि विधानसभा समितियों में फिर से आंशिक फेरबदल होगा। इसके तहत नवनिर्वाचित 3 विधायकों को विधानसभा की समितियों में स्थान मिलने की संभावना है, साथ ही विधानसभा सचिवालय की तरफ से नवनिर्वाचित विधायकों को आवास का आबंटन भी किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख