शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान संपन्न हो चुके हैं और कल यानी 4 जून को इन चुनावों के परिणाम सामने आएंगे। इस सबके बीच एक तरफ जहां मीडिया चैनल और सर्वे एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में एक बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
6 में से 5 सीटें जीत रही है भाजपा
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। मगर लोकसभा चुनाव के परिणाम के अलावा हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं की निगाहें प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों पर भी टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले ही बोलीं प्रतिभा: EVM को नहीं छेड़ा तो कांग्रेस ही जीतेगी, ट्रोल कर रहे लोग
इस सबके बीच इन 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव से जुड़ा एक सर्वे सामने आया है जो की काफी ज्यादा चौंकाने वाला है। दरअसल एक्सेस माय इंडिया के सर्वे में इस बात का दावा किया गया है की हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में 6 में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: देवेंद्र भुट्टो और बेटे के खिलाफ दर्ज हुईं 3 FIR, जानें क्या है पूरा मामला
जबकि एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में अगर एक्सेस माय इंडिया का यह एग्जिट पोल सही साबित होता है तो हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।
निर्दलीय विधायकों की सीट पर होगा उपचुनाव
वहीं, आज निर्दलीय विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफा को लेकर भी आज सुनवाई होनी है, इसके बारे में बताया यह जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इन तीनों ही निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा को स्वीकार कर लेंगे और इन तीन सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में मजबूत होकर उभरती है तो फिर अगले चुनाव के परिणाम भी उसके पक्ष में जा सकते हैं और प्रदेश की कांग्रेस की सरकार अल्पमत में भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: “अगर EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई तो कांग्रेस के पक्ष में आएंगे परिणाम”
बहरहाल एग्जिट पोल एक तरह से भविष्यवाणी होते हैं ऐसे में इन पर पूरी तरह से यकीन करना काफी कठिन काम है। मगर फिर भी हिमाचल की राजनीति को इन एग्जिट पोल के नतीजे ने परिणाम से पहले ही काफी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। ऐसे में अब यह देखना हम होगा कि कौन सी पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल करती है।