#राजनीति

June 26, 2024

भाजपा के 9 विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान- जानें क्या बोले कुलदीप पठानिया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने BJP के नौ विधायकों से जुड़े मामले में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि नौ विधायकों को भेजे गए नोटिस का जवाब आ गया है। मामला अभी विधानसभा सचिवालय में विचारधीन है।

समय आने पर किया जाएगा फैसला

पठानिया ने कहा कि BJP के नौ के नौ विधायक अपना जवाब दे चुके हैं। उपयुक्त समय आने पर इस पर फैसला किया जाएगा। वहीं, 9 विधायकों की सदस्यता जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर स्पीकर ने कहा कि प्रेस कॉफ्रेस में इस स्टेज पर इस बारे में कुछ कहना गलत है। उन्होंने कहा कि याचिका पर नियमों के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: शिकारी माता मंदिर से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी: दो लोग थे सवार- एक ही बचा

कागजात फाड़कर किया अपमान

पठानिया ने कहा कि आने वाले समय में जब सदन का संचालन होगा तब मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में स्पीकर ने जो व्यवस्था दी थी उसकी अवहेलना की गई है। बीजेपी विधायकों ने सदन में कागजात फाड़कर स्पीकर चेयर का अपमान किया है।

सदन की अवहेलना का मामला

बता दें कि हिमाचल विधानसभा सचिवालय में प्रदेश BJP के नौ विधायकों के खिलाफ सदन की अवहेलना का मामला विचाराधीन है। यह भी पढ़ें: शिमला-चंबा में शुरू हुई बारिश: ऑरेंज अलर्ट भी हुआ जारी- जानें डिटेल इस मामले में ऊना से विधायक सतपाल सत्ती, नाचन से विनोद कुमार, चुराह से हंसराज, बंजार से सुरेंद्र शौरी, बल्ह से इंद्र सिंह गांधी, आनी से लोकेंद्र कुमार, सुलह से विपिन परमार, करसोग से दीप राज और बिलासपुर से त्रिलोक जम्वाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख