शिमला। आर्थिक संकटों से घिरी हिमाचल सरकार को अब भाजपा ने अपना चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर खूब निशाना साधा था। इसके बाद कई बीजेपी नेता ने भी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों में हिमाचल में चल रही कांग्रेस सरकार पर तंज कसे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैँ। वहीं, हिमाचल में सैलरी से लेकर मस्जिद विवाद का मुद्दा देशव्यापी मुद्दा बन गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेयर मार्केट से मोटा ब्याज कमाने चला था युवक, लगा 1.25 करोड़ का चूना
कांग्रेस की ओर से काउंटर कर रहे सीएम
वहीं, देश भर में चर्चा का केंद्र बना हिमाचल प्रदेश का सैलरी विषय बीजेपी के लिए प्रचार में मददगार साबित हो रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस ने काउंटर करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जैसे नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
पीएम मोदी कह चुके है ये बात
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर खूब निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें: इंडेन गैस कंंपनी में धांधली! बिना गैस सिलेंडर मिले डिलिवरी का आया मैसेज
कांग्रेस झूठे वादों से सावधान रहने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आकर क्या-क्या करती है, यह अपने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में देख लो। बकौल पीएम मोदी, ‘कांग्रेस कैसी सरकार चलाती है, इसका उदाहरण आप पड़ोसी राज्य हिमाचल में देख रहे हैं।’
सडक़, पानी, बिजली सब काम ठप
प्रधानमंत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि छोटे से राज्य हिमाचल में आज हर कोई सडक़ पर है। सडक़, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हुए हैं। हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी मिल नहीं रही है। महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्तियां बंद हैं। कोई नई नौकरी नहीं मिल रही है।
अनुराग ने भी घेरी सुक्खू सरकार
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने हाल ही में शिमला के संजौली व मंडी में हुई घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा था। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन परिस्थितियों के निर्माण के पीछे क्या कारण हैं? और आखिर हिंदूवादी संगठनों ने ऐसा क्या गलत किया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करना पड़ा। इससे पहले अनुराग ठाकुर वित्तीय प्रबंधन पर भी बोल चुके है।
सरकार में सबके अलग बोल
वहीं, अंबाला और पंचकूला के चुनाव प्रभारी और हिमाचल से राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार ने हरियाणा में प्रचार प्रसार के दौरान कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की पोल हिमाचल में खुल चुकी है। मंत्री कुछ कह रहे हैं और विधायक कुछ बोल रहे हैं। पेंशन और सैलरी देने के लाले पड़े हैं।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
जयराम ठाकुर कर रहे लगातार हमले
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों की सैलरी-पेंशन से लेकर भी सरकार को घेरा जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को मस्जिद मामले में भी कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश
सरकार की हकीकत सबके सामने लाई जाएगी
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा भी समय-समय पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका कहना है कि हिमाचल सरकार की वित्तीय असफलता को सामने लाया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी प्रचार कर कांग्रेस की हकीकत बता रही है। वहीं, बीजेपी के अन्य नेता भी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।