चंबा। हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा संसद सदस्य हर्ष महाजन ने आज यानी गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रदेश के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान हर्ष महाजन ने विशेष रूप से चंबा-तीसा-पांगी-किश्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नेशनल हाईवे के निर्माण की मांग रखी।
उन्होंने प्रधानमंत्री से इस परियोजना को प्राथमिकता देने का आग्रह किया, जिससे न केवल इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस हाईवे के गिनाए लाभ
यह भी पढ़ें : UP की सास ने लूट लिया हिमाचली दामाद, बेटी को भी ले गई साथ, लव मैरिज का ऐसा अंजाम
हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री मोदी को हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में सड़क संपर्क की समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि इन क्षेत्रों में एक मजबूत सड़क नेटवर्क के अभाव में स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जोर दिया कि इस हाईवे का निर्माण इन क्षेत्रों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
PM मोदी ने दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ष महाजन की मांग को ध्यानपूर्वक सुना और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद हर्ष महाजन को इस बात का आश्वासन दिया कि इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतरीन बनाने की दृष्टि से हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची
महाजन को दी बर्थडे विशेज
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने हर्ष महाजन को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की। इस पर महाजन ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
हर्ष महाजन की यह पहल हिमाचल के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। यह प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद इसके विकास को गति देने के उद्देश्य से किया गया है।