हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवी बार सांसद बने और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समय समय पर हिमाचल के हितों को केंद्र में उठाते रहे हैं। मौजूदा समय में चल रहे मानसून सत्र में भी अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की लाईफ लाइन रेललाइन का मुद्दा उठाया और इसके साथ ही हिमाचल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को पुरजोर ढंग से उठाया।
हिमाचल रेल विस्तार में रोड़ा बनी है कांग्रेस सरकार
संसद में अनुराग ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में सबसे सुरक्षित यातायात का साधन रेल है। हिमाचल में रेलवे विस्तार के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद करती आई है। लेकिन प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार इसकी अनदेखी कर रही है।
यह भी पढ़ें : दो बच्चों के साथ बह गई थी रील बनाने वाली कल्पना, 9वें दिन मिली देह; मासूम अभी भी लापता
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, तभी से हिमाचल को रेल के क्षेत्र में दिल खोल कर पैसा दिया है। लेकिन जब बात हिमाचल सरकार के शेयर की आती है तो कांग्रेस इसमें अपना हिस्सा नहीं डालती, जिसके चलते हिमाचल में रेलवे विस्तार नहीं हो पा रहा है।
मोदी सरकार ने हिमाचल रेलवे को कांग्रेस से 25 गुना ज्यादा दिया पैसा
हमीरपुर के सांसद ने कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जब केंद्र में थी, तब हिमाचल को मात्र 108 करोड़ रेलवे के क्षेत्र में दिए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने इससे 25 गुना ज्यादा पैसा हिमाचल को दिया है।
यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शौचालय के पानी का इस्तेमाल, स्वास्थ्य से खिलवाड़
रेलवे क्षेत्र में मोदी सरकार ने हिमाचल को 2700 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा हिमाचल में 4 अमृत स्टेशन भी बनने जा रहे हैं। लेकिन हिमाचल में बैठी कांग्रेस सरकार इन रेल प्रोजेक्टों में अपने हिस्से का पैसा नहीं डाल रही है। जिसके कारण हिमाचल में रेलवे के विकास को ग्रहण लग गया है।
रेलवे विस्तार के लिए अपना हिस्सा नहीं दे रही सुक्खू सरकार
सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में रेलवे विकास के लिए 1ए700 करोड़ रुपए भानुपल्ली.बिलासपुर.बैरी रेल लाइन के लिए दिए। इसके अलावा 500 करोड़ रुपए नंगल.ऊना.तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए दिए और 300 करोड़ चंडीगढ़.बद्दी रेलवे लाइन के लिए दिए, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार पैट्रोल.डीजल के दाम बढ़ाने के बाद भी जनता से पैसे लेने के बावजूद अपना हिस्सा नहीं दे रही है, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।
लगातार पांचवी बार सांसद बने हैं अनुराग ठाकुर
बता दंे कि हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर लगातार पांचवी बार सांसद बने है। इससे पहले वह अपने पिछले कार्यकाल में मोदी कैबिनेट का हिस्सा भी रहे हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। इस बार उनकी जगह पर बिलासपुर के जगत प्रकाश नड्डा को कंेद्र में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।