हमीरपुर/अंबाला केंट। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि उसने हमेशा किसानों को धोखे में रखा है और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मुद्दे पर बहकाया है।
कांग्रेस ने किसानों के साथ की राजनीति
नवरात्रि के पहले दिन पंचकूला स्थित मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना के बाद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ सिर्फ राजनीति की और उनके वास्तविक हितों को नजरअंदाज किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां
गुमराह करने की कोशिश
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस ने MSP को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैलाया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने किसानों के हक को मारा है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उसने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को 8 साल तक लागू नहीं किया।"
कांग्रेस पर गरजे अनुराग
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को दबाया ताकि किसानों को उनका उचित हक न मिल सके। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2006 में आई स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस ने अनदेखा किया जबकि उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की और केंद्र में UPA सरकार थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की कुसुम ने 200 मीटर रेस में जीता गोल्ड, फेफड़ों की बीमारी को दी मात
सांसद अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 12.33 करोड़ किसानों को सीधे उनके खातों में 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया जा चुका है।
किसानों को नहीं मिला कोई लाभ
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया, लेकिन वह राशि सीधे किसानों को न देकर बैंकों को दी गई। जिससे किसानों को वास्तविक लाभ नहीं मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तहत 9.3 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कभी मां के साथ मांगी थी भीख, अब MBBS कर डॉक्टर बनी पिंकी
कांग्रेस ने किसानों के साथ किया छल
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह असली किसान हितैषी हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर क्यों उसने किसानों के हितों की अनदेखी की और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया।