हमीरपुर। हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच कर मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार तो जनता से बात करते हुए प्रत्याशी भावुक भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीते रोज हमीरपुर जिला में देखने को मिला। यहां प्रत्याशी ही नहीं बल्कि जनता की आंखों से भी आंसू बहते देखे गए।
जनता को संबोधित करते रो पड़े डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
हमीरपुर जिला में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फरनोहल में नुक्कड़ सभा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद थे। जब कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा जनता को संबोधित कर रहे थे तो वह एक दम से भावुक हो गए और अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए।
यह भी पढ़ें: सुबह से ही फोन मिला रहे थे साथी : कमरे पर पहुंचे तो लट.का मिला शेंटी
उन्हें रोता देख कर माहौल गमगीन हो गया और पंडाल में मौजूद महिलाओं की आंखों से भी आंसू बहने लगे। डॉ पुष्पेंद्र को रोता देख डिप्टी सीएम और अन्य नेता उनके पास आए और उन्हंे पानी पिलाया और उनका हौंसला बढ़ाया।
बोले मैंने पहले ही कहा था यह धनबल की लड़ाई
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि 15 माह पहले जनता ने उनका साथ नहीं दिया। अब उन्हें दोबारा मौका मिला है तो जनता उनका जरूर साथ दे।
यह भी पढें: रिश्वत ले रहा था पटवारी: विजिलेंस से रंगे हाथों पकड़ा- कैश बरामद
डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि 15 माह पहले भी मैंने कहा था कि यह लड़ाई धन बल की है और वैसा ही हुआ। बाद में निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा का टिकट खरीद कर अब दोबारा चुनाव लड़ रहा है।
जनता से पूछा मेरी क्या गलती
डॉ वर्मा ने कहा कि अगर आशीष शर्मा को जनता की सेवा ही करनी होती तो वह किसी भी पार्टी के पास जा सकता था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और भाजपा का टिकट खरीद कर अब फिर जनता को धोखा देने आ गया है। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पंडाल में मौजूद लोगों से पूछा कि आखिरकार मेरी क्या गलती है कि जनता मुझे वोट नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान
बता दें कि हमीरपुर सीट पर कांग्रेस ने अपने 2022 के प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा है। जबकि दूसरी तरफ भाजपा ने इस बार 2022 के अपने प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर का टिकट काट कर पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को टिकट दिया है।