हमीरपुर। हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतगणना चल रही थी। दोपहर तक ही लगभग तीनों सीटों की तस्वीर साफ हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह जिला की सीट को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। हमीरपुर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को 1571 मतों के बडे मार्जन से हरा दिया है।
हमीरपुर और अनुराग की साख लगी थी दांव पर
हमीरपुर सीट पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा था। क्योंकि हमीरपुर एक तरफ जहां सीएम सुक्खू का गृह जिला माना जा रहा था। वहीं भाजपा ने यहां एक दिग्गज नेता नेता को अपने प्रत्याशी की जीत का जिम्मा सौंपा था। हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत का जिम्मा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवी बार सांसद बने अनुराग ठाकुर के कंधों पर था।
पांच राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई थी बढ़त
हालांकि आज सुबह मतगणना के शुरू होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बढ़त बना ली थी। लेकिन छठे राउंड की मतगणना के बाद माहौल बदल गया। पांचवे राउंड तक कांग्रेस में जश्न का माहौल था, जबकि बीजेपी के खेमे में खामोशी छाई थी। लेकिन छठे राउंड की मतगणना के बाद आशीष शर्मा ने बढ़त बना ली और यह बढ़त अंत तक बढ़ती ही गई।
1571 मतों से जीते आशीष शर्मा
हमीरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 27041 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को 25470 मत प्राप्त हुए। इस तरह से आशीष शर्मा ने पुष्पेंद्र वर्मा को 1571 मतों से हरा कर हमीरपुर सीट पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप बावा की बड़ी जीत, उलटा पड़ा केएल ठाकुर का दांव
तीन सीटों में हमीरपुर सीट पर भाजपा को मिली जीत
तीन सीटों पर हुई आत मतगणना में भाजपा को केवल हमीरपुर सीट से ही संतोष करना पड़ा है। देहरा और नालागढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। देहरा में जहां कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने भाजप प्रत्याशी होशियार सिंह को 9 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया है। वही नालागढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को बड़े मार्जन से मात दे दी है।