#राजनीति

September 7, 2024

हिमाचल में ये लोग फूंक सकेंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, CM सुक्खू बोले बड़ी बात

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में फ्री बिजली को बंद करने पर मचे बवाल के बीच CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में कहा है कि 125 यूनिट बिजली गरीबों के लिए बंद नहीं की गई है। सरकार गरीबों को 300 रूपए यूनिट बिजली भी फ्री करेगी।

क्या बोले CM सुक्खू

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि पिछली सरकार में आयकर भरने वाले से लेकर होटल और साधन संपन्न लोगों को भी फ्री बिजली दी है। जिसमें वर्तमान सरकार ने बदलाव किया है। अब गरीबों को ही फ्री बिजली दी जाएगी जाएगी और 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी पूरा किया जाएगा। यह भी पढ़ें: फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा

12 फीसदी फ्री बिजली देगी सरकार

बीजेपी सदस्य जीतराम कटवाल की ऊर्जा व जल विद्युत नीति को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार ने हिमाचल के हितों को बेच दिया। लेकिन अब व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा। CM ने कहा कि SJVNL से 25 प्रतिशत फीसदी का हक लेकर रहेंगे। वहीं, सीएम ने कहा कि 12 फीसदी निशुल्क बिजली हिमाचल को दी जाएगी। ये बिजली धौलासिद्ध, लुहरी और सुन्नी परियोजनाओं में बनेगी।

ग्रीन हाइड्रो पावर उत्पादन वाला राज्य बना हिमाचल

सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि हिमाचल देश का पहला ग्रीन हाइड्रो पावर उत्पादन वाला राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।वहीं, प्रदेश में 20990 मेगावाट क्षमता की 953 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल से अमृतसर जा रही बस रास्ते में पलटी, डेढ़ दर्जन लोग थे सवार

11 पंचायतों में लगेंगे सोलर प्रोजेक्ट

CM सुक्खू ने कहा कि हर जिले की 2 पंचायतों में 500 किलोवाट और एक मेगावाट की क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चलाई जाएंगी। पहले चरण में 11 पंचायतों में 500 ग्राउंड सोलर पावर प्रोजेक्ट एक साल में लाई जाएगी। वहीं सीएम ने कहा कि सरकार पंप स्टोरेज पॉलिसी प्रदेश में लाने जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख