#राजनीति

December 14, 2024

4 दिन के सत्र को लेकर बोले जयराम, विपक्ष का सामना करने से डर रही सुक्खू सरकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन सत्र शुरू होने के लिए महज 3 दिन ही शेष बचे हैं, जो कि मात्र चार दिन ही चलेगा। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है और विपक्ष का सामना करने से डर रही है।

प्रदेश के मुद्दों पर कैसे होगी चर्चा

जयराम ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र का समय सबसे छोटा रखा गया है, जो मात्र चार दिन का है और इस कम समय में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कैसे हो सकती है? यह भी पढें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला उन्होंने सवाल उठाया कि यदि मुख्यमंत्री स्वयं दो दिन सत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे तो फिर यह सत्र किस उद्देश्य के लिए आयोजित किया जा रहा है? उनका कहना था कि सरकार केवल कोरम पूरा करने के लिए सत्र आयोजित कर रही है जो निंदनीय है।

जनता के मुद्दों को दबाने की कोशिश

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से सत्र का समय बढ़ाने की मांग की ताकि प्रदेश के विभिन्न वर्गों की समस्याओं को सदन में उठाया जा सके। यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट उन्होंने कहा कि सरकार अपनी किसी भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है और हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, और आपदा प्रभावितों को राहत नहीं मिलना जैसी समस्याओं का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता के मुद्दों को दबाने की कोशिश कर रही है।

यह भी लगाए आरोप

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने सुन्नी में एसडीएम ऑफिस खोलने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित एसडीएम ऑफिस को सुक्खू सरकार ने जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिससे सुन्नी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह उन्होंने यह भी कहा कि अब सरकार को समझ में आया है कि सुन्नी में एसडीएम ऑफिस की आवश्यकता है लेकिन दो साल की देरी के बाद यह कदम उठाया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख