ऊना। हिमाचल में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से पूरे हिमाचल में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर EVM के खराब होने से मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी है। इस सब के बीच अब ऊना जिला से ही इवीएम के अदला बदली की खबर सामने आई है। यहां सांसद चुनने के लिए हो रहे मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी ने गलती से विधायक चुनने वाला वोटिंग यूनिट लगा दिया।
गगरेट के गणु मंदवाड़ा पोलिंग बुथ की है घटना
विधानसभा क्षेत्र गगरेट के मतदान केंद्र गणु मंदवाड़ा में पीठासीन अधिकारी की गलती से मतदान के दौरान लोकसभा और विधानसभा की ईवीएम में अदला बदली हो गई। इतना ही नहीं इस अदला बदली के बाद कई मतदाता वोट देकर घर भी चले गए। गलती का पता चलते ही प्रिसाइडिंग ऑफिसर व सेक्टर ऑफिसर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 3 बजे तक 58.41% वोटिंग, मंडी में 61, शिमला में 59% मतदान
कई लोग गलत इवीएम में डाल गए वोट
दरअसल गणु मंदवाड़ा पोलिंग बूथ पर शनिवार सुबह जैसे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो सांसद चुनने वाली ईवीएम में कुछ खराबी आ गई। जिसके चलते पीठासीन अधिकारी ने ऐसी हड़बड़ी दिखाई कि उसने गलती से सांसद वाली ईवीएम की जगह विधायक चुनने वाली ईवीएम ही लगा दी और मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान कई मतदाता इसी ईवीएम से मतदान कर अपने घर भी चले गए।
यह भी पढ़ें: धूमल परिवार ने एक साथ डाला वोट: मतदान के बाद अनुराग ने किया बड़ा दावा
गलती का पता चलते ही वापस बुलाए मतदाता
काफी देर बाद जब गलती का एहसास हुआ तो आनन फानन में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और गलती को ठीक करवाया। इस बीच जो मतदाता मतदान कर घर चले गए थे, उन्हें दोबारा पोलिंग बूथ पर बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर की लड़ाई सबसे कठिन: 26 साल से नहीं जीती कांग्रेस- CM की नाक का सवाल
वहीं लोगों के विरोध पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर को कोताही के चलते तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है।