कांगड़ा। हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट मिलने के बाद से शुरू हुए राजनीतिक ड्रामे का आख़िरकार अंत हो गया। भरी सभा में रोते हुए बगावत का ऐलान करने वाले कांग्रेस नेता डॉ राजेश शर्मा अब देहरा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सामने आई जानकारी के अनुसार सीएम सुखिविंदर सिंह सुक्खू खुद आगे आकार डॉ राजेश शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी मुलाकात के दौरान सीएम ने डॉ राजेश शर्मा को मन लिया है। डॉ राजेश शर्मा ने इन चुनावों में कमलेश ठाकुर को अपना समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया है।
डॉ राजेश बोले भाभी हमारी मां सामान हैं
दो दिन पहले सीएम सुखविंदर सिंह पर आरोपों की बौछार करते हुए डॉ राजेश शर्मा ने कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। मगर आज जब मामला शांत हो गया तो, डॉ राजेश ने कमलेश कुमारी को पहले भाभी फिर बहन बनाते हुए उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डॉ राजेश के कंधे पर भाजपा का हाथ! कांग्रेस से कोई हाल जानने तक नहीं पहुंचा
टिकट ना मिलने से आहत हुए थे डॉ राजेश
दो दिन पहले देहरा का टिकट कटने से आहत हुए डॉ राजेश शर्मा ने देहरा में अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में जहां डॉ राजेश शर्मा फूट फूट कर रोये थे। वहीं उन्हांेने सीएम सुक्खू पर किडनैपिंग करने और धमकाने तक के आरोप लगा दिए थे।
यह भी पढ़ें : डॉ राजेश का ऐलान: भरेंगे दो-दो पर्चे, देहरा की सियासत में आया नया मोड़
पैनिक अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती थे डॉ राजेश
अपने समर्थकों से बात करते समय भावुक हुए डॉ राजेश शर्मा को पैनिक अटैक भी आया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अस्पताल में भर्ती डॉ राजेश शर्मा ने बीते रोज गुरुवार को ही आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि उन्हांेने दो नामांकन भरने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एक वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन भरेंगे तो दूसरा वह आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: “जनता की मांग पर CM सुक्खू की पत्नी को मिला है टिकट”, बोले-राजेश धर्माणी
लेकिन आज सीएम सुक्खू के देहरा पहुंचते ही उनका गुस्सा शांत हो गया और डॉ राजेश ने सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को कभी भाभी तो कभी बहन कह कर संबोधित किया और उनके लिए प्रचार करने तक की बात कही।