#राजनीति

October 28, 2024

हिमाचल की भूमि पर लद्दाख का दावा, सीमाओं पर हो रही बड़ी हलचल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के बीच शिंकुला दर्रे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जहां हिमाचल शिंकुला दर्रे तक अपने अधिकारों का दावा कर रहा है, वहीं लद्दाख शिंकुला टॉप से दस किलोमीटर नीचे जांस्कार सुमदो तक अपने दावे को मजबूत कर रहा है।

हिमाचल और लद्दाख सीमा पर विवाद

लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा ने जांस्कार और हिमाचल के बीच चल रहे सीमा विवाद को बातचीत के माध्यम से हल करने का आह्वान किया है। हाल ही में उन्होंने पद्म प्रशासन के साथ शिंकुला और जांस्कार सुमदो क्षेत्र का दौरा किया। यह दौरा सीमा विवाद के बढ़ते तनाव को कम करने का प्रयास माना जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज बिजली बोर्ड कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, ब्लैक आउट की भी दी चेतावनी

क्या कहते हैं मंत्री

हिमाचल के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार सीमा विवाद सुलझाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में उदासीन बनी हुई है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर अतिक्रमण के आरोप लगा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच तनाव बढ़ रहा है। सांसद हनीफा का बयान इस स्थिति को सुधारने के लिए बातचीत को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली पर घर जाने की टेंशन बढ़ी, HRTC की सभी स्पेशल बसें भी पैक

मनाली-लेह राजमार्ग पर घुसपैठ

लाहुल के निवासियों का कहना है कि लद्दाख ने दारचा-शिंकुला-पदुम सड़क और सरचू में मनाली-लेह राजमार्ग पर घुसपैठ की है। स्थानीय युवाओं ने सरचू के पास कैंपिंग साइट बना ली है, जिससे हिमाचल के क्षेत्र में 17 किलोमीटर तक घुसपैठ की गई है। यह सीमा विवाद 2014 से एक विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दारू लेने पहुंचे ठेके- बोतल ना मिलने पर की फायरिंग

सरकार करें हस्तक्षेप

वहीं, संभावित तनाव को देखते हुए, दोनों समुदायों और सरकारों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी भड़काऊ कार्रवाई से बचें, ताकि सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान संभव हो सके। उधर, शिंकुला दर्रा पर हिमाचल अपना दावा कर रहा है, तो दूसरी ओर लद्दाख भी इस पर अपना हक मान रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख