#राजनीति

September 16, 2024

डिप्टी सीएम का तंज: जयराम जी- जैसी फसल बोई थी, आज वैसी ही काट रहे

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक जनसभा में जमकर ठहाके गूंजे। इस जनसभा को कोई और नहीं बल्कि प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री संबोधित कर रहे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर ऐसे तंज कसे, जिसे सुनते ही जनसभा में बैठे लोग जोर जोर से हंसने लगे।

जयराम के गढ़ में मुकेश का धावा

दरअसल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज मंडी जिला के सराज दौरे पर थे। नेता प्रतिपक्ष के गृह जिला में आज मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर ही जमकर हमला बोला और कई तरह के तंज कसे। थुनाग में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर अकसर नेता प्रतिपक्ष को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर शिकायत करते हैं। लेकिन मैं कहूंगा जो आपने मुझे दिया, वहीं आज आपको मिल रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में खुले सरकारी नौकरी के द्वार: 2061 पदों पर होगी भर्ती; जानें डिटेल

नेता प्रतिपक्ष करते सुविधाएं ना मिलने की शिकायत

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और मैं नेता प्रतिपक्ष था तो मैं भी जयराम ठाकुर से हमेशा यही शिकायत करता था, लेकिन उस दौरान मैंने जयराम ठाकुर को एक बात कही थी। कि मेरे बाद आपको भी नेता प्रतिपक्ष होना है, और जो आज आप मुझे दोगे, वहीं बाद में आपको मिलेगा। डिप्टी सीएम की इस बात पर जनसभा में बैठे लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद के बीच शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस चौकन्ना

जयराम ने जैसी फसल बोई आज वैसी ही काट रहे

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा जयराम ठाकुर से मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। वह तो केवल मेरे राजनीतिक विरोधी हैं। लेकिन सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने जैसी फसल बोई थी, आज वह उसी फसल को काट रहे हैं। जयराम ठाकुर शायद यह भूल गए थे कि यह लोकतंत्र है और यहां सरकारें आती जाती रहती हैं। यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार

नेता प्रतिपक्ष को लगता था 'एक बार जयराम, बार-बार जयराम

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर को उस समय लगता था एक बार जयराम बार बार जयराम, यह राजनीति है यहां सत्ताएं बदलती रहती हैं। उस समय मैं नेता प्रतिपक्ष था और आज वह नेता प्रतिपक्ष हैं। उस समय नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी भाजपा को सत्ता से बाहर करने की थी। हमने अपनी योग्यताओं का इस्तेमाल किया और आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। यह भी पढ़ें: प्लानिंग से हुई थी संजौली में पत्थरबाजी! VHP नेताओं और पूर्व पार्षदों पर FIR

जयराम के क्षेत्र में कांग्रेस की सौगातें

इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर के गृह जिला में करोड़ों की सौगातें भी दीं। उन्होंने ग्राम पंचायत लम्बाथाच में 4.41 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना हलीन व बलैण्ढा का शिलान्यास किया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने ज्वाल खड्ड व बगस्याड नाला के बाढ़ नियंत्रण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिस पर करीब 3.24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख