शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में चार कैबिनेट मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण मुलाकातें करेंगे। बता दें कि केरल के वायनाड से CM सुक्खू पिछले कल ही लौट आए थे। वहीं आज दिल्ली में उनका केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का प्लान है।
हिमाचल हितों की पैरवी करेंगे सीएम
इन बैठकों का उद्देश्य हिमाचल से संबंधित मामलों की पैरवी करना है। मुख्यमंत्री के साथ एक अधिकारी दल भी होगा, जिससे राज्य की आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। वहीं, इस बैठक में सीएम सुक्खू प्रदेश के लिए आर्थिक मदद की भी मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पत्नी के साथ चल रह था विवाद, परेशान पति ने उठाया गलत कदम
इन मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू की मुलाकातें केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ सिंह और अश्वनी वैष्णव के साथ होंगी। नितिन गडकरी के साथ बैठक में जोगिंदर नगर के घटासनी से भुभू जोत होते हुए कुल्लू के लिए प्रस्तावित नेशनल हाइवे के निर्माण का मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा।
यह हाइवे एक टनल के निर्माण सहित होगा, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए नेशनल हाइवे घोषित करने पर रोक लगा रखी है, जिससे हिमाचल ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ससुराल वाले दहेज के लिए करते हैं तंग, मासूम को गोद में उठाए थाने पहुंची बहू
कांगड़ा एयरपोर्ट फंडिंग पर भी होगी चर्चा
बता दें कि सीएम सुक्खू की मुलाकात पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से होनी है। जहां वे कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की फंडिंग पर चर्चा करेंगे। हिमाचल सरकार ने इस विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए 32 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 6000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है, जिसके लिए अन्य स्रोतों से फंडिंग की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
सीमा सुरक्षा पर भी बात
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात होगी, जबकि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ रेल नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। इन बैठकों की तैयारी राज्य सरकार द्वारा पहले से की जा रही थी। अंत में, नीति आयोग के उपाध्यक्ष के साथ भी हिमाचल के मसलों पर चर्चा की जाएगी।