देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल में एक बार फिर तीन सीटों पर उपचुनाव ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। तीनों ही सीटों पर टिकट के चाहवान अपनी अपनी ऊंची पहुंच से जोर आजमाइश कर टिकट का जुगाड़ भिड़ाने में जुट गए हैं। कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी तेज तर्रार और गुस्सैल नेता रमेश धवाला का इस बार टिकट कटने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
होशियार को टिकट देने पर बढ़ सकती है धवाला की ज्वाला
माना जा रहा है कि अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए होशियार सिंह को भाजपा टिकट दे सकती है। सूत्रों की मानें तो यह नेता भाजपा में शामिल ही इस शर्त पर हुए थे कि उपचुनाव में उन्हंे ही टिकट दिया जाए।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर की जगह “गुजरात” के इस नेता को मिली खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी
ऐसे में अगर भाजपा होशियार सिंह को टिकट देती है तो उन्हें रमेश धवाला के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा में इस सीट पर टिकट के लिए काफी खींचतान हो सकती है।
होशियार को मिलेगा टिकट, या छह सीटों के नतीजे बदलेंगे टिकट
वहीं अभी हाल ही में छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के बागियों को टिकट देने का भाजपा को फायदा नहीं हुआ है। छह में से भाजपा केवल दो ही सीटों पर उपचुनाव जीत पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमकेयर से जुड़ी नई खबर: क्या जयराम की योजना को मिलेगी सुखराज में संजीवनी?
अब देखना यह है कि इन तीन सीटों पर भी भाजपा कांग्रेस के बागियों को ही टिकट देती है, या फिर हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए अपना फैसला बदलती है।
रमेश धवाला के अलावा दो और नेता टिकट के दावेदार
भाजपा में देहरा से वरिष्ठ नेता रमेश धवाला के अलावा व्यापार मंडलाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार और युवा भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर भी टिकट के दावेदारों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : CM के गृह जिले में BJP कन्फ्यूज: जानें- दोनों पार्टियों से कौन हैं टिकट के दावेदार
अब यह भाजपा हाइकमान पर निर्भर करता है कि वह होशियार सिंह को टिकट देती है, या फिर रमेश धवाला या किसी और को अपना प्रत्याशी बनाती है। हालांकि होशियार सिंह ने बयान दिया है कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर होगा।
कांग्रेस का कौन बनेगा पालनहार
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए भी देहरा से टिकट के दावेदार का चुनाव इतना आसान नहीं होगा। यहां से दो बड़े चेहरे टिकट की दौड़ में शामिल हैं। एक तो 2022 के चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा टिकट की दौड़ में शामिल हैं। वहीं कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर भी टिकट की मांग कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि कांग्रेस देहरा में किस पर विश्वास जताती है।