देहरा। हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमेश धवाला का बड़ा बयान सामने आया है, या यूं कहें कि धवाला की जवाला एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर भड़क उठी है। रमेश धवाला ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को भेड़िए तक कह डाला है। उन्होंने कहा कि भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों को उनके साथ किए व्यवहार की पाई पाई का हिसाब देना होगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी भी भाजपा नेता का नाम नहीं लिया।
रमेश धवाला को मनाने आए थे होशियार सिंह
होशियार सिंह का यह बयान उस समय आया जब कुछ घंटे पहले ही देहरा के बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह उनसे मिलने और मनाने के आए थे। होशियार सिंह से मिलने के कुछ ही देर बाद उन्होंने देहरा के बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह और बीजेपी के बड़े नेताओं पर तीखे शब्दबाण छोड़े। धवाला ने कहा कि जब बीजेपी ने होशियार सिंह को टिकट दिया तो उनसे पूछा तक नहीं।
यह भी पढें: रिश्वत ले रहा था पटवारी: विजिलेंस से रंगे हाथों पकड़ा- कैश बरामद
नहीं करेंगे होशियार सिंह के लिए प्रचार
होशियार सिंह भी उनसे मिलने उस समय आए जब, मतदान के लिए तीन दिन बाकी रह गए हैं। धवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि वह होशियार सिंह के चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि बीजेपी नेता होने के नाते उनका और उनके परिवार का वोट बीजेपी को ही जाएगा, लेकिन वह किसी को वोट डालने के लिए नहीं कहेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान
राजीव बिंदल, जयराम पर भी बोला हमला
इस दौरान रमेश धवाला ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा। धवाला ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने उनसे पूछे बिना ही बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरा आए लेकिन उनसे मिलने नहीं आए।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के 17 महीने: 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया, 9 हजार करोड़ का लेने जा रहे
होशियार सिंह की बढ़ी मुश्किलें
अब देखना यह है कि भाजपा को अपने इस वरिष्ठ नेता जिसकी देहरा में अच्छी खासी पैठ है के गुस्से का कितना नुकसान होता है। होशियार सिंह के लिए भी रमेश धवाला का गुस्सा कहीं ना कहीं नुकसान देने वाला साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा, बोले-मेरी क्या गलती
वहीं दूसरी तरफ होशियार सिंह का मुकाबला सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ है। ऐसे में इस सीट पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है।