#राजनीति

December 3, 2024

सुक्खू सरकार बिलासपुर से करेगी तीन योजनाएं लॉन्च, भाजपा को भी करेगी बेनकाब

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली। इस बैठक में जहां कांग्रेस सरकार का दो साल के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। वहीं इस कार्यक्रम से सुक्खू सरकार अपनी एक और गारंटी को लांच करने का प्लान बनाया गया है। इस योजना के माध्यम से कांग्रेस सरकार पशुपालकों की आर्थिकी को बढ़ाएगी।

इन तीन योजनाओं को करेंगे लॉन्च

विधायक दल की बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि बिलासपुर में 11 दिसंबर को सरकार के दो साल का कार्यक्रम होगा। इसी दिन कांग्रेस गाय के गोबर की खरीद योजना को लॉन्च करने जा रही है। किसानों पशुपालकों से कांग्रेस सरकार गाय का गोबर खरीदेगी। जिससे पशुपालकों की आर्थिकी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह वाले दिन राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना और सुख शिक्षा योजना को भी शुरू किया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार

कार्यक्रम में 25 से 30 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो साल के कार्यक्रम के लिए सभी विधायकों को भी टारगेट दिए गए हैं। कांग्रेस ने बिलासपुर में होने वाले 11 दिसंबर के कार्यक्रम में 25 से 30 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में अभी नहीं मिलेगा तेल, दाल भी 17 रुपए हुई महंगी इस लक्ष्य को पूरा करने का काम कांग्रेस के सभी विधायकों को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में सरकार जनता को दो साल में किए कार्यों से अवगत करवाएगी। वहीं कांग्रेस जनता को यह भी बताएगी कि पिछली भाजपा सरकार अपने पांच साल में क्या नहीं कर पाई। यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें

केंद्र ने दी ओपीएस बहाल करने की सजा

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया है। जिससे प्रदेश के करीब 1ण्36 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की एवज में हिमाचल की 1500 करोड़ के कर्ज की लिमिट को कम कर दिया है। यह भी पढ़ें: सक्खू सरकार की कर्ज लेने की लिमिट हुई खत्म-पेंशन देने के भी पैसे नहीं

नड्डा के घर में कार्यक्रम को सफल बनाना चुनौती

बता दंे कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला में अपने दो साल पूरा होने का कार्यक्रम मनाने जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का एक और वीर जवान शहीद, नागालैंड में मिली शहादत बिलासपुर जिला हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आता है और यहां से कांग्रेस के सीएम, डिप्टी सीएम भी इसी हल्के से आते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विधायकों पर ज्यादा दारोमदार रहेगा। वहीं बिलासपुर के इकलौते मंत्री राजेश धर्माणी पर भी सरकार के इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की चुनौती रहने वाली है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी नवल की पार्थिव देह, सियाचिन में हुए थे शहीद

विपक्ष पर पलटवार करने की बनाई रणनीति

सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में भाजपा पर पलटवार करने को लेकर भी रणनीति बनाई गई। भाजपा ने हिमाचल के सभी जिला मुख्यालय में 11 दिसंबर को ही सुक्खू सरकार की दो साल की नाकामियों को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। जिसके चलते सुक्खू सरकार विपक्ष के इन प्रदर्शनों पर पलटवार करने की भी रणनीति बनाई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख