मंडी। अकसर सत्ता में बैठी सरकार जब भी कोई बड़ा फैसला लेती है तो विपक्ष में बैठी पार्टी उसका विरोध करती है। विपक्ष का काम ही विरोध करना है। ऐसे में इसमें कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब सत्ता में बैठी सरकार कोई फैसला ले और उसके अपने ही नेता उसके विरोध में उतर आएं तो यह बात कहीं ना कहीं सोचने वाली हो जाती है। ऐसा ही कुछ इस समय हिमाचल की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है।
भाजपा के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी किया विरोध
दरअसल हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के एक फैसले के विरोध में ना सिर्फ भाजपा नेता, बल्कि कांग्रेस के नेता भी विरोध में उतर आए हैं। कांग्रेस के यह नेता भाजपा नेताओं के साथ सीएम सुक्खू से बात करने का मना बना चुके हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के साथ कांग्र्रेस के यह नेता कुछ ही दिनों में सीएम सुक्खू से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे को उनके समक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़ें : फर्जी सर्टिफिकेट रैकेट का पर्दाफाश: 10वीं से इंजीनियरिंग तक की, जो मर्जी लो डिग्री
एकजुट हुए भाजपा कांग्रेस के पार्षद
हम बात कर रहे हैं हिमाचल के मंडी जिला में स्थित सरदार पटेल युनिवर्सिटी की। दरअसल सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने में लगी हुई है। इसका विरोध भाजपा नेता लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन सरकार के इस फैसले के खिलाफ नगर निगम मंडी के सभी भाजपा और कांग्रेस पार्षद एकजुट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य पर फिर मेहरबान हुए गड़करी, हर मांग को पूरा करने की भरी हामी, पढ़ें डिटेल
एमसी की बैठक में उठाया मुद्दा
नगर निगम मंडी के सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के पार्षदों ने भी इस विषय पर अपनी अपनी बात रखी। नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया था। मेयर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को खोला था। इस यूनिवर्सिटी के खुलने से हिमाचल के अधिकतर भूभाग की जनता को लाभ हो रहा था। लेकिर अब कांग्रेस सरकार द्वारा इसका दायरा कम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बाहरी लोग नहीं चला सकेंगे होम स्टे, सुक्खू सरकार ने नियमों में किया बदलाव
क्या बोले नगर निगम मंडी के मेयर
नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैठक में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के पार्षदों ने भी दलगत की राजनीति से ऊपर उठकर विरोध किया है। जल्द ही इस विषय पर निगम के सभी पार्षद सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की 6 वर्षीय अराध्या को थ्री व्हीलर ने कुचला, भाई भी था साथ; मची चीख-पुकार
एसपीयू का भवन निजी कॉलेज को देना गलत
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के भवन को एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया है। जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है। भाजपा के साथ साथ स्थानीय लोग भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सुक्खू सरकार से इस फैसले पर पुर्नविचार करने को कह रहे हैं। जयराम ठाकुर ने तो इस मामले में सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की गेस्ट टीचर पॉलिसी से युवा नाराज, विधानसभा का करेंगे घेराव
क्या बोले जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में जब केंद्र सरकार के प्रयासों से क्लस्टर यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी तो उस वक्त मंडी, सुंदरनगर, बासा और पधर में भवन निर्माण के लिए केंद्र से पैसा आया था। बाद में मंडी में भाजपा सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खोली और यह भवन उसके अधीन लाए गए, ताकि यूनिवर्सिटी का सही ढंग से संचालन किया जा सके, लेकिन मौजूदा सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का गला घोंटने पर तुली हुई है। सुंदरनगर में करोड़ों की लागत से बने भवन को एमएलएसएम कॉलेज को दे दिया गया है, जोकि एक नीजि कॉलेज है।