शिमला। हिमाचल कांग्रेस ने आखिरकार लंबी जदोजहद के बाद देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दे दिया है। काफी दिनों से चर्चा थी कि देहरा सीट से कांग्रेस सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट दे सकती है। वहीं रमेश धवाला के कांग्रेस में शामिल करने और उन्हें टिकट दिए जाने पर भी चर्चा हो रही थी।
कमलेश को बनाया देहरा से उम्मीदवार
इन सब चर्चाओं को खत्म करते हुए कांग्रेस हाईकमान ने सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कमलेश ठाकुर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि हिमाचल में तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस हाइकमान ने 17 जून को ही नालागढ़ और देहरा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। लेकिन देहरा सीट पर कोई भी उम्मीदवार अभी नहीं उतारा था।
जसवां परागपुर है कमलेश का मायका
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ससुराल देहरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। देहरा से सटे जसवा परागपुर में सीएम सुक्खू की पत्नी का मायका है। ऐसे में कांग्रेस ने देहरा की बेटी सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है और इस सीट को जीतने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें: देहरा सीट पर कांग्रेस ने अब तक नहीं खोला है खाता, क्या इस बार बदलेंगे समीकरण
बीजेपी के होशियार सिंह से होगा मुकाबला
ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यहां पर कांग्रेस सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट दे सकते हैं। हालांकि दिल्ली से लौटते ही सीएम सुक्खू ने पत्नी कमलेश के चुनाव लड़ने का मात्र अफवाह बताया था। वहीं दूसरी तरफ देहरा सीट से दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके होशियार सिंह इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
डॉ राजेश और धवाला का क्या होगा अगला कदम
कमलेश को टिकट देने से अब देहरा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात है। वहीं रमेश धवाला अब भी क्या कांग्रेस ज्वाइन करेंगे या भाजपा में ही रहेंगे यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी BJP: तीन सीटों पर बगावत का खतरा- समझें तीनों का समीकरण
10 जुलाई को होगा मतदान
बता दें कि हिमाचल में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 10 जुलाई को होना है। जबकि 13 जुलाई को मतों की गणना की जाएगी। वहीं 21 जून प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि है।