हमीरपुर। हिमाचल में आज 7वें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना और अनुराग ठाकुर के पक्ष में चुनावी रैलियां की। सीएम योगी ने इस दौरान जहां जनता से भावुकता का रिश्ता बनाने का प्रयास किया। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कुल्लू के बाद हमीरपुर के बिझड़ी में अपनी चुनावी रैली में अनुराग ठाकुर पर जमकर अपना प्यार बरसाया।
सीएम योगी ने की अनुराग के विकास कार्यों की तारीफ
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को गिनवाया और उनके कार्यों की जमकर तारीफ की। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र में जिस मंत्रायलय को कभी लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज व अरुण जेटली ने संभाला उसे अब अनुराग ठाकुर संभाल रहे हैं और नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का अड्डा, इनके कई नेता जेल में हैं तो कई बेल पर
अनुराग को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का लिया वादा
बिझड़ी में सीएम योगी ने जनता के साथ भावुक रूप से जुड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की जीत तो तय है। लेकिन वे यहां की जनता से रिकॉर्ड संख्या में अनुराग को जीत दिलाने का वादा लेने आए हैं। योगी ने कहा कि अनुराग ने अपने संसदीय क्षेत्र में एम्सए ट्रिपल आईटीए सेंट्रल यूनिवर्सिटी आदि के रूप में खूब विकास किया है।
यह भी पढ़ें: “जो कांग्रेस के नहीं हुए वो BJP के भी नहीं होंगे, घर-घर जाकर रो रहे सुधीर शर्मा”
प्रेम कुमार धूमल को भी किया याद
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच रखने वाला चेहरा अनुराग ठाकुर ही है। सीएम योगी ने अनुराग ठाकुर के पिता और हिमाचल के दो बार सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि विकास का मॉडल धूमल सरकार के समय हिमाचल को मिला था, जिसे जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर ने आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: कंगना में मीराबाई से लेकर लक्ष्मीबाई तक के गुण, योगी ने जमकर की तारीफ
400 पार के नारे में हिमाचल की चार सीटें भी होंगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार भाजपा 400 के पार होने जा रही है और इन 400 के पार नारे में हिमाचल की भी चार सीटें शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने “मैं लड़की हूं- लड़ सकती हूं” नारा ही दिया, कभी उनके लिए लड़ी नहीं
सीएम योगी ने प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के साथ साथ हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर भी जनता का समर्थन मांगा। योगी की इस रैली से कंगना सहित अनुराग ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल काफी उत्साहित नजर आए।