#राजनीति

July 2, 2024

आशीष शर्मा को हमने 135 करोड़ का ठेका दिया मगर वो बिक गए: CM सुक्खू

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख निकट आ रही है वैसे-वैसे सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भाजपा प्रत्याशी पर और अधिक जुबानी हमला कर रहे हैं। आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा जनसेवक नहीं, अपितु ठेकेदार हैं।

सीएम बोले आशीष लालची व अहंकारी

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक आशीष शर्मा लालची व अहंकारी व्यक्ति है। कांग्रेस की सरकार से शुरुआती 14 माह में ही आशीष शर्मा ने 135 करोड़ रुपये के ठेके ले लिए थे, जबकि पूर्व भाजपा सरकार में उन्हें 5 साल के कार्यकाल में मात्र 50 करोड़ रुपये का ही काम मिला था। यह भी पढें: पंजाब से परेशान हिमाचल के ड्राइवर: तोड़े जा रहे शीशे, मंत्री से मिलने पहुंचे- मांगी मदद मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि आशीष शर्मा की नियत में खोट है इसी कारण वो भाजपा के हाथों बिक गए हैं। आशीष शर्मा ने सौदेबाजी के तहत ही इस्तीफा दिया था। धरने पर भी वह इसलिए बैठे थे क्योंकि इस्तीफा मंजूर होने के बाद ही दूसरी क़िस्त मिलनी थी।

एक नाम से चला रहे हैं दो-दो क्रशर

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि, ठेकेदार आशीष शर्मा ने हमीरपुर जिला की खड्डों को खाली कर दिया है। वो एक नाम से दो-दो क्रशर चला रहे हैं। हमारे पास इसके सुबूत हैं, उसके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। जांच आगे बढ़ते ही और भी कई खुलासे होंगे। यह भी पढें: परिवार ने खो दिया इंजीनियर बेटा: कारण तलाश रहे हैं पुलिस और घरवाले सीएम सुक्खू ने कहा कि आशीष शर्मा विधायक रहते क्रशर लगाने व टेंडर लेने की फाइलें उठाकर ही घूमते रहे, वह कभी भी जनहित के कामों की फाइलों को लेकर मेरे दफ्तर के दरवाजे के अंदर नहीं आए।

जनता व सरकार की पीठ में घोंपा छुरा

सीएम सुक्खू ने कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 75 साल में पहली बार हाईकमान निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया वह भी हमीरपुर से मगर सत्ता सुख भोगने के लालची जिला के तीन विधायकों को यह बात रास नहीं आई। कांग्रेस सरकार के खिलाफ ऑपरेशन लोटस के षड्यन्त्र में तीनों ने भरपूर सहयोग दिया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने रूआंसे स्वर में कहा कि मैंने हमीरपुर के कामों में कोई कमी नहीं रखी, फिर भी तीनों बिकाऊ विधायकों ने हमीरपुर की जनता व कांग्रेस सरकार की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख