हमीरपुर। हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने ही गृह जिला के भाजपा नेता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साथ साजिश रचने के आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि 2017 में सीएम चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री ना बनने से हमीरपुर जिला को काफी नुकसान हुआ है।
जयराम ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2017 में प्रेम कुमार धुमल सीएम चेहरा थे। लेकिन उनके अपने ही भाजपा नेताओं ने उन्हें एक साजिश के तहत हरावा दिया।
यह भी पढें: सीएम सुक्खू के गृह जिला में फिर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, निशाने पर तीन ठेकेदार
जिसके बाद सीएम की कुर्सी पर बैठे जयराम ठाकुर ने हमीरपुर जिला का विकास पूरी तरह से रोक दिया। यही नहीं उन्होंने अपनी कैबिनेट में हमीरपुर जिला का एक भी विधायक मंत्री नहीं बनाया। यह सब एक साजिश के तहत किया गया।
धूमल को हराने में हमीरपुर के भाजपा नेताओं का हाथ
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल को षड्यंत्र के तहत हरवाने वाले हमीरपुर जिला के ही भाजपा नेता थे। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने वाले भी हमीरपुर के ही तीन विधायक थे।
यह भी पढें: आशीष शर्मा को हमने 135 करोड़ का ठेका दिया मगर वो बिक गए: CM सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा कि अकसर दूसरे जिलों के विधायक व लोग अपने जिले का मुख्यमंत्री चाहते हैं और हमीरपुर जिले के तीनों विधायक मुख्यमंत्री को हटाने में ही लग गए। यही वह लोग हैं, जिन्होंने सीएम फेस प्रेम कुमार धूमल को हराने की साजिश रची थी।
आशीष शर्मा को है पैसों का घमंड
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार गिराने और उन्हें कुर्सी से उतारने में हमीरपुर के तीन विधायकों का हाथ थाए जिसमें एक पूर्व विधायक आशीष शर्मा थे। आशीष शर्मा को अपने पैसों का अधिक घमंड हैए जिसके चलते ही उन्होंने जनता के फैसले के खिलाफ जाकर 14 माह में ही इस्तीफा दे दिया। सीएम सुक्खू ने जनता से अपील की है कि इस बार धनबल की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएंगे।