कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला।
नहीं खिलेगा बिका हुआ कमल
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी किस मुंह से यह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने अपना कमल बिकाऊ विधायकों को बेच जाला। खुद को सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी की यह स्थिति हो गई कि उन्हें अपना कमल बेचकर उम्मीदवार खड़े करने पड़े। मगर बिका हुआ कमल नहीं खिलेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल
हाथ बेचकर खरीदा कमल
सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों को टिकट देने से बीजेपी के कार्यकर्ता मायूस हैं। उन्होंने कहा कि बिकाऊ विधायकों ने हाथ बेचकर कमल खरीदा है। प्रदेश में बीजेपी को चार लोकसभा सीटों के साथ-साथ छह विधानसभा सीटों पर मुंह की खानी पड़ेगी।
नहीं आ रही बिकाऊ विधायकों को नींद
सीएम सुक्खू ने कहा कि बिकाऊ विधायकों को ठीक से नींद नहीं आ रही है। उन्हें इस बात की चिंता है कि उन्हें बीजेपी से जो सामान अटैचियों में मिला है उन्हें कोई चुरी ना ले। उन्होंने कहा कि अब बागी विधायकों को सबक सिखाने का समय आ गया है।
जुबान के नहीं हैं पक्के, बोल रहे कुछ भी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर जुबान के पक्के नहीं है, वह कुछ भी बोल रहे हैं। जयराम ठाकुर को लू लग गई है। वह सुबह कुछ तो शाम को कुछ और बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कर्मचारियों को OPS दी। जिस कर्मचारी को पांच हजार पेंशन मिलती थी उसे 50 हजार मिल रही है। इससे जयराम बौखला गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क से दूर हैं दर्जनों मतदान केंद्र, मीलों पहाड़ चढ़- मतदान करवाने पहुंचे चुनाव कर्मी
कर रहे हैं अनाप-शनाप बयानबाजी
जयराम ठाकुर के OPS की फाइल सपने में दिख रही है। वह कह रहे हैं कि सुक्खू सरकार OPS की पेंशन 30 प्रतिशत करने जा रही है। जबकि, ऐसा कुछ नहीं हैं। जयराम ठाकुर लू लगने के कारण अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक होने पर बोर्ड और निगमों के सभी कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी।
झूठ बोलने का हो गया है फोबिया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आड़े हाथे लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि अनुराग ठाकुर को झूठ बोलने का फोबिया हो गया है। वह जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज और रेलवे लाइन पर झूठ बोलते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद तो वह टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के बाद कैप्टन बन गए हैं। जबकि, देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। युवाओं को अग्निवीर बना दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी
ठगने का रहा इतिहास
वहीं, कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा का इतिहास ठगने का रहा है। उन्होंने पहले दाल-चावल बांटकर गरीब लोगों को ठगा और फिर कांग्रेस को ठगा। उन्होंने खुद के लिए लोकसभा और पत्नी के लिए विधानसभा का टिकट लिया। मगर जनता जागरूक है, जनता ने दोनों को हरा दिया।