धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानि 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे इस सत्र में इस बार तापमान बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। यह सत्र चार दिन चलेगा और सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का मंच बनेगा।
पूरी सरकार आज धर्मशाला रवाना
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनके कैबिनेट मंत्री और विभागीय सचिव आज शिमला से धर्मशाला रवाना होंगे। CM सुक्खू दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे। जबकि संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान पहले ही बीती शाम धर्मशाला पहुंच चुके हैं। वहीं, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना दिल्ली से सीधे धर्मशाला पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था देश सेवा करने का सपना
विधायक दल की बैठक कल
सत्र के पहले दिन कांग्रेस और BJP दोनों के विधायक दल अपनी रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे। CM सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शाम को विधायक दल की मीटिंग बुलाई है, जिसमें आगामी सत्र के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तपेगा सदन
विधानसभा सत्र के दौरान BJP विपक्षी दल द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाए जाने की संभावना है। भाजपा ने राज्यपाल को सौंपे गए कच्चा चिट्ठा दस्तावेज में CM कार्यालय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनका विरोध सरकार द्वारा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कंधे पर पालकी.. उसमें मरीज, डेढ़ घंटा पैदल चल सड़क तक पहुंचाया
लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन पर होगी चर्चा
वहीं, कांग्रेस सरकार लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन को लेकर विधेयक लाने जा रही है। इस विधेयक के तहत, मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर जिले के भोटा अस्पताल की जमीन राधा स्वामी सत्संग ब्यास की सहयोगी संस्था के नाम ट्रांसफर करने का भरोसा दिया है। वर्तमान में यह अस्पताल राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा चलाया जा रहा है।
पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार
लैंड सीलिंग एक्ट के तहत दान की हुई जमीन का ट्रांसफर नहीं हो सकता और इसी कारण कांग्रेस सरकार इस एक्ट में संशोधन करने की योजना बना रही है। इस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिल सकती है, क्योंकि पूर्व भाजपा सरकार भी इसी मुद्दे पर संशोधन चाहती थी लेकिन तब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने इसे हिमाचल की संपत्ति को बेचने जैसा कदम बताया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्ट
BJP करेगी प्रदर्शन
विधानसभा सत्र के पहले दिन ही BJP ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भाजपा के इस प्रदर्शन को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं।