#राजनीति

August 28, 2024

CM बोले- अब करुणामूलकों को मेरिट और एजुकेशन के आधार पर मिलेगी नौकरी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के साथ कार्रवाही शुरू हो गई है। आज सदन में प्रश्नकाल के समय करुणामूलकों की नौकरी से जुड़ा मुद्दा उठा है। भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने इससे जुड़ा सवाल सरकार से किया।

मेरिट व एजुकेशन के आधार पर मिलेगी नौकरी

करुणामूलक आधार पर रोजगार के सवाल का जवाब CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देते हुए बताया कि करुणामूलक आधार नौकरी के 1415 मामले प्रदेश में लंबित पड़े हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल की गेंदबाज रेणुका ठाकुर T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल इस मामले के निपटारे के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने करुणामूलक आधार पर मिलने वाली नौकरी में निर्णय लिया है कि मेरिट और एजुकेशन के आधार पर करुणामूलकों को नौकरी दी जाएगी।

180 को मिली नौकरी

CM सुक्खू ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने एक साल में 180 करुणामूलक आधार पर नौकरी दी है। CM सुक्खू ने कहा कि 9 महीने में सरकारी कर्मचारियों की विधवा पत्नी को करुणा मूलक आधार पर नौकरी दी जाएगी। करुणामूलकों के मौकरी का मुद्दा लंबे समय से प्रदेश में लंबित है। अपनी नौकरी के लिए करुणामूलक लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं।बता दें कि पिछली सरकार में भी करुणामूलकों ने लंबा प्रदर्शन किया था। यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे

4500 करुणामूलकों को दी नौकरी: जयराम ठाकुर

वहीं इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय 5 साल में 4500 करुणामूलकों को नौकरी दी गई। सरकार को घेरते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ 180 लोगों को रोजगार दिया है। वहीं, जयराम ठाकुर ने अनुपूरक सवाल में सरकार से पूछा कि क्या समयबद्ध तरीके से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा? जिसपर विधायक रणधीर शर्मा ने भी सदन में जवाब दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख