शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 22 सितंबर को निकलने वाले है। बता दें कि सीएम सुक्खू की रैलियों का शेड्यूल तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि 22 और 23 सितंबर को सीएम सुक्खू जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं।
पीएम को देंगे करारा जवाब
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में जाकर हिमाचल सरकार को घेरा था। जिसमें प्रधानमंत्री ने सुक्खू सरकार पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए थे। वहीं कांग्रेस की सरकार में कैसे सब लुट जाता है, इसका उदाहरण हिमाचल की सरकार को मेंशन करके दिया था।
यह भी पढ़ें: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, बिजली विभाग की गलती?
जिसके बाद अब सीएम सुक्खू भी इस राज्य के प्रचार के लिए निकलने वाले है। जाहिर है कि सीएम सुक्खू जम्मू-कश्मीर के डोडा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी द्वार कही बातों का करारा जवाब देंगेष
2 से 3 बार प्रचार पर जाएंगे CM
बता दें कि अभी 22 और 23 सितंबर को मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं। इसके बाद हरियाणा के चुनावों में भी सीएम कूदेंगे। वहीं, सीएम सुक्खू दोबारा जम्मू-कश्मीर जाएंगे। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्तूबर को होना है।
यह भी पढ़ें: जिसपर विश्वास कर थमाई कार की चाबी, वही निकला चोर
सीएम सुक्खू पहले भी दे चुके हैं जवाब
बता दें कि बीते दिनों सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी के के आरोपों पर स्पष्ट भी किया कि प्रदेश भाजपा की ओर से गलत आंकड़े और गलत जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दी जा रही है। सीएम ने कहा कि गलत जानकारी देकर हिमाचल प्रदेश के नाम पर केंद्र को गुमराह किया जा रहा है। सीएम ने कहा था कि प्रदेश में आर्थिक संकट नहीं है।
यह भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, ग्रामीणों का विरोध जारी
डिप्टी सीएम भी जाएंगे जम्मू
इसी के साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । ऐसे में 19 से 21 सितंबर तक डिप्टी सीएम जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे। जहां वे हिमाचल सरकार पर केंद्र द्वारा किए गए हमलों का जवाब देंगे।