#राजनीति

October 7, 2024

नड्डा पर बरसे CM सुक्खू: बोले-हम भीख नहीं मांग रहे, रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट हमारा हक

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति इस समय दिल्ली तक चर्चाओं में है। कभी प्रदेश की सुक्खू सरकार का टॉयलेट टैक्स, तो कभी हिमाचल की कमजोर आर्थिक स्थिति पर प्रदेश के साथ साथ दिल्ली तक चर्चाओं में है। भाजपा के केंद्रीय नेता भी हिमाचल में आकर सुक्खू सरकार को इसके लिए कोस रहे हैं और इसका जिम्मेदार ठहरा रहे है। अभी हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला था।

कौन सी बात भूल गए हैं जेपी नड्डा

सीएम सुक्खू ने आज कंेद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के आरोपों पर पलटवार किया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा शायद यह भूल गए हैं कि हिमाचल प्रदेश भी संघीय ढांचे का एक हिस्सा है। ऐसे में अगर केंद्र कोई मदद कर रहा है तो वह अपने जेब से पैसा नहीं दे रहा है। बल्कि जनता से टैक्स के रूप में लिया गया पैसा ही हिमाचल को दे रहा है।

जनता से लिए टैक्स के पैसे से मदद करता है केंद्र

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र अगर मदद कर रहा है तो यह पैसा जनता से टैक्स के रूप में इकट्ठा होता है। टैक्स के रूप में पैसों की यह उगाही देश के सभी राज्यों की जनता से की जाती है और यही पैसा राज्य को रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट में दिया जाता है। ऐसे में अगर केंद्र हमे रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट दे रहा है तो वह हमारा हक है, हम केंद्र से भीख नहीं मांग रहे हैं।

अपने सलाहकारों से बचें जेपी नड्डा

इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक सलाह भी दी है। उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा को अपने सलाहकारों से बचने को कहा है। सीएम सुक्खू ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का नाम लिए बिना कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के जो सलाहकार बने हैं, जेपी नड्डा को उनसे सावधान रहना चाहिए। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने फेस्टिवल सीजन में भी नहीं दी राहत- अब सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी

नड्डा की किस बात का सीएम सुक्खू ने दिया जवाब

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा तीन दिन पहले ही हिमाचल दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में एक मंच से कहा था कि अगर केंद्र पैसा ना दें, तो हिमाचल सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती। केंद्र सरकार जब हिमाचल को रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट देती है, तो उसी पैसे से सुक्खू सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन और पेंशनरों को पेंशन देती है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के गृह जिला में बिजली चोरी करते पकड़े दो उपभोक्ता, लगाया अढ़ाई लाख जुर्माना

भाजपा ने 2018 में लगाया था टॉयलेट टैक्स

वहीं सीएम सुक्खू ने टॉयलेट टैक्स पर कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में ऐसा कोई टॉयलेट टैक्स नहीं लगाया है। लेकिन हिमाचल में भाजपा सरकार ने साल 2018 में होटलों पर यह टैक्स जरूर लगाया था।
यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट टैक्स के बाद सुक्खू सरकार लाई खेल-खिलाड़ी टैक्स योजना’
भाजपा नेताओं होटलों में लगाए टॉयलेट टैक्स की तो बात नहीं की, लेकिन राजनीति लाभ लेने के लिए और जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनावों में फायदा लेने के लिए जनता के बीच झूठे टॉयलेट टैक्स की बात फैलाई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख