शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राजधानी शिमला में आयोजित नकद पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने वाले प्रदेश के 21 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को धनराशि प्रदान की गई। जिसमें ऊना के पैरालंपिक एथलीट निषाद कुमार को सबसे अधिक 7.80 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।
सत्ता में आते खाली मिला खजाना
समारोह के दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने के समय प्रदेश का खजाना खाली था और पिछली सरकार ने प्रदेश की संपदा को बर्बाद कर दिया था।
यह भी पढ़ें : न्यू प्रेम बस ने रौंदी कार, बेटे के सामने मां ने ली अंतिम सांस
सीएम सुक्खू ने कहा, "हमने खिलाड़ियों को दिए गए पुरस्कारों की राशि को आठ गुना बढ़ा दिया है। जब ये खिलाड़ी विदेशों में देश का नाम रोशन करते हैं तो हमारा प्रदेश भी गर्व महसूस करता है।"
प्रदेश में खेल सुविधाओं को देंगे विस्तार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, बॉक्सिंग, कुश्ती और लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा
साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि पूरे 68 विधानसभा क्षेत्रों में इन सुविधाओं का निर्माण अगले वर्ष से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा एक खेल परिसर पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।
अक्तूबर 2025 तक तैयार होंगे स्टेडियम
जिसमें स्विमिंग पूल और इंडोर स्टेडियम शामिल हैं। अक्तूबर 2025 तक यह स्टेडियम तैयार हो जाएंगे। सीएम सुक्खू ने यह भी याद करवाया कि उनकी सरकार ने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों के लिए डाइट मनी बढ़ाई है। जिससे युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
संपदा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार सख्त
यह भी पढ़ें : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, स्कूली बच्चों समेत 30 थे सवार
सीएम सुक्खू ने कहा, "हमारी प्राथमिकता प्रदेश के आम लोगों तक लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बनाना है। आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करते हुए हमने प्रदेश की समृद्धि सुनिश्चित की है। हम भ्रष्टाचार और संपदा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं।"