शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ द्वारा लंबित DA और एरियर की मांग को लेकर सुक्खू सरकार को पिछले कल घेरा गया। महासंघ में पदाधिकारियों द्वारा सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसके बाद प्रदेश भर में बवाल मच गया। इसी बवाल के बीच अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दो गुटों की CM सुक्खू से मुलाकात हुई है।
सीएम सुक्खू ने मांगा समय
गुटों में बंटे प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदीप ठाकुर और त्रिलोक चौहान गुट ने CM सुक्खू से सचिवालय में मुलाकात कर कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर JCC बैठक बुलाने की मांग की। वहीं, CM सुक्खू ने कर्मचारी महासंघ गुट से मुलाकात कर मांगों को लेकर थोड़ा वक्त मांगा है और मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस ने डराए लोग, मां-बेटे की जान जाने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
अगले महीने फिर बैठक- प्रदीप गुट
वहीं, CM से मुलाकात के बाद कर्मचारी महासंघ (प्रदीप गुट) के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि CM सुक्खू से मिलकर कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। एरियर और DA के लिए सरकार ने समय मांगा हैं, वहीं अगले महीने फिर से बैठक करने को कहा है। वहीं प्रदीप ठाकुर ने सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ को समर्थन देते हुए कहा कि वह कर्मचारियों की मांगों को लेकर उनके साथ है, लेकिन भाषा की मर्यादा का महासंघ को ख्याल रखना चाहिए।
क्या बोला त्रिलोक गुट
वहीं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के त्रिलोक गुट ने भी CM से मुलाकात कर JCC की बैठक बुलाए जाने की मांग की। वहीं कर्मचारियों के लंबित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करने को लेकर भी अपनी मांग रखी।
यह भी पढे़ं: दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया, छत पर कर रहा था काम
त्रिलोक चौहान ने कहा कि वह सचिवालय कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्यादा अवगत नहीं है और मुख्यमंत्री से अगली बैठक के बाद ही आगामी निर्णय लेंगे।