शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने 2024 के न्यू ईयर के मौके पर एक विशेष आदेश जारी किया है, जिससे राज्य में पर्यटकों और पियक्कड़ों के लिए एक नया संदेश है। CM सुक्खू ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ज्यादा शराब पीकर झूमता है या बाहर आता है, तो पुलिस उसे हवालात में नहीं डालेगी, बल्कि उसे सम्मानपूर्वक उसके होटल तक छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
शराब पीकर झूम रहे व्यक्ति को होटल तक छोड़ कर आएं
बता दें कि CM ने शिमला में मंगलवार को आयोजित विंटर कार्निवल के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति “अतिथि देवो भव:” को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों का स्वागत करना चाहिए और अगर कोई पर्यटक ज्यादा शराब पीकर झूम रहा हो तो उसे तंग करने के बजाय उसे प्यार से समझा कर उसके होटल तक छोड़ दिया जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी गाड़ी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया सवार- पसरा मातम
CM सुक्खू ने दिए ये चार अहम निर्देश:
1. पुलिस को प्यार से होटल तक छोड़ने का आदेश
CM सुक्खू ने कहा कि अगर कोई पर्यटक थोड़ा ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे पर्यटकों को बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़कर आएं, ताकि उनका अनुभव अच्छा रहे और उन्हें कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगी आग, कमरे में सो रहे चार साल के बच्चे का नहीं मिला सुराग
2. अतिथि देवो भव: की संस्कृति का पालन
वहीं, उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण मान्यता अतिथि देवो भव: की है और हिमाचल की संस्कृति भी यह सिखाती है कि पर्यटकों के साथ भाईचारे और प्रेम से पेश आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिमला के विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी, ताकि वे हिमाचल की खूबसूरती और संस्कृति का पूरा आनंद ले सकें।
3. पर्यटकों से गंदगी न फैलाने की अपील
CM ने पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे गंदगी न फैलाएं और जो भी प्लास्टिक, कागज या खाने-पीने की चीजें हों, उन्हें डस्टबिन में डालें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे, इसलिए पर्यटकों को इस मामले में जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन के बोनट पर या गाड़ी के दरवाजे खोलकर सफर न करें, क्योंकि इससे हादसों का खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल बस में हो रही थी तस्करी- पुलिस ने अरेस्ट किए 2 व्यक्ति
4. 5 जनवरी तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे
CM सुक्खू ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक सभी होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट रातभर खुले रहेंगे, ताकि टूरिस्टों को किसी भी समय खाने-पीने की समस्या न हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और इस दौरान देर रात तक खाने-पीने की दुकानों को खोले रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कपड़े बेचने के नाम करते थे नशे का व्यापार, पुलिस वालों ने धरे दो फेरी वाले
CM ने विंटर कार्निवल में किया पारंपरिक नृत्य नाटी
बता दें कि शिमला में आयोजित विंटर कार्निवल के दौरान CM सुक्खू ने भी हिमाचल के पारंपरिक नृत्य “नाटी” में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उत्सव का आनंद लिया।