शिमला। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ कांड की गूंज पूरे देश में गूंजी थी। अब इस मामले में थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बहाल करने की खबर सामने आई थी। वहीं उसका तबादला करने की बात भी सामने आई थी।
लेकिन सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बहाल करने की खबर मात्र अफवाह थी। उसे अभी तक बहाल नहीं किया गया है। इसका खुलासा सीआईएसएफ के एक बड़े अधिकारी ने कर दिया है। उनका कहना है कि महिला कांस्टेबल कुलविंदर अभी भी सस्पेंड ही है और उन्हें बहाल नहीं किया गया है। उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
CISF कांस्टेबल कुलविंदर बहाल किया तबादला
महिला जवान कुलविंदर कौर को थप्पड़ कांड के बाद तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था और मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था।
यह भी पढें: आशीष शर्मा को हमने 135 करोड़ का ठेका दिया मगर वो बिक गए: CM सुक्खू
अब इस मामले में कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बहाल करने और उसका तबादला बेंगलुरु एयरपोर्ट करने की खबर सामने आई थी। जो कि पूरी तरह से अफवाह थी।
यह भी पढें: गाड़ी में नशे की खेप बेचने निकली थी महिला, साथी के साथ पकड़ी गई
सूत्रों की मानें तो इस थप्पड़ कांड के बाद कुलविंदर कौर के खिलाफ दायर मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। इस एसआईटी ने अब अपनी रिपोर्ट उच्चअधिकारियों को सौंप दी है। लेकिन रिपोर्ट में क्या है, इस पर कोई भी कुछ बोलने केा तैयार नहीं है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा था थप्पड़
बता दें कि
6 जून 2024 को जब मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एरपोर्ट पर पहुंची थी, तभी सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को जोरदार थप्पड़ मार दिया था।
यह भी पढें: हिमाचल में बारिश का कहर, मलबे में दबे वाहन, धंसी सड़कें
हालांकि कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मारने की वजह भी बताई थी। जिसमें उसने बताया था कि कंगना ने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के लिए कहा था कि यह
100-100 रुपए में यहां आकर बैठी हुई हैं।
कई किसान संगठनों ने कुलविंदर को बताया था सही
कंगना के इसी बयान के चलते कुलविंदर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। कुलविंदर के कंगना को थप्पड़ मारने के बाद यह मामला काफी गूंजा था। कई किसान संगठनों ने तो कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की बात कही थी। यहां तक एक लाखों रुपए इनाम के देने की बातें भी सामने आई थी।