शिमला। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बॉर्डर क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फटकार लगाई है। राज्यपाल ने मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, मंत्री का बयान अनुचित है और इस प्रकार की बातें नहीं की जानी चाहिए।
नेगी पर भड़के राज्यपाल
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार सीमाओं की सुरक्षा मजबूत तरीके से कर रही है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, कमेटी को खुद ही तोड़ना होगा अवैध निर्माण
घूम रहे चीन के ड्रोन
दरअसल, हाल ही में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने दावा किया था कि हिमाचल के किन्नौज जिले के ऋषि डोगरी के ऊपर कुछ लोगों ने चीन के ड्रोन को देखा था। उन्होंने बयान दिया था कि किन्नौर में इंडो चीन बॉर्डर पर चीन के ड्रोन बार-बार भारत की सीमा में मंडरा रहे हैं। इस पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
चीन कर रहा जासूसी
मंत्री नेगी ने बताया कि इन ड्रोन के माध्यम से चीन भारतीय सीमा में सड़क निर्माण और अन्य गतिविधियों की जासूसी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियां कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि चीन ने पहले भी इसी प्रकार की जासूसी के लिए ड्रोन भेजे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 52 साल बाद चूड़धार में हुआ शांत महायज्ञ, हजारों श्रद्धाल बने साक्षी
हिमाचल की सीमाओं को खतरा
मंत्री जगत नेगी ने यह चिंता भी व्यक्त की कि चीन की इन हरकतों से भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सीमावर्ती इलाकों में लगातार सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिससे चीन की निगरानी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार से की मांग
केंद्रीय सरकार से मांग करते हुए जगत नेगी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मंत्री ने यह भी बताया कि यदि इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। वहीं, प्रदेश की इस नई स्थिति ने सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी अब इस मामले पर पूरी तरह चौकस हो गई हैं और मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कदम उठाने की आवश्यकता महसूस कर रही हैं।