शिमला। केंद्र की मोदी 3.0 सरकार एक बार फिर हिमाचल प्रदेश पर मेहरबान हुई है। हिमाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दिल्ली दौरा प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। हाल ही में हुए इस दौरे के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य को करोड़ों रुपये के फंड की मंजूरी दिलाई। इस फंड का उपयोग राज्य में सड़कों और पुलों के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।
सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जानकारी
विक्रमादित्य सिंह के शिमला लौटने के चार दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत 293 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। इस राशि का उपयोग राज्य में चार सड़कों के उन्नयन और एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत
यह स्वीकृति हिमाचल की सुक्खू सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वर्तमान में वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जिसमें उन्होंने नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीरें और अधिसूचना भी पोस्ट की।
इन सड़कों का किया जाएगा उन्नयन
CRIF के तहत प्रदेश में कुल पांच सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। इनमें शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ननखड़ी में टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क के उन्नयन के लिए 54.87 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के उन्नयन के लिए 41.10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान!
इनके लिए भी मिली स्वीकृति
इसके साथ ही नवगांव-बेरी सड़क के सुधार और उन्नयन के लिए 79.25 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत हुई है। कांगड़ा जिले में हवाल, हरसर, देहरी, पनैथ, और अन्य स्थानों पर सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 86.36 करोड़ रुपये मिले हैं। मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क के उन्नयन के लिए 31.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करते हैं। यह हमनें अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से सीखा है।" उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री सुक्खू का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।