#राजनीति

May 23, 2024

कंगना के काफिले पर पथराव करने वालों पर केस: अभिनेत्री के खिलाफ भी शिकायत

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस समर्थकों द्वारा काजा में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के काफिले को रोकने, पथराव करने तथा उन्हें काले झंडे दिखाने के लिए भाजपा ने उनको कोर्ट में घसीट लिया है।

25 मिनट तक बाधित रहा रास्ता

आपको बता दें बीते दिनों भाजपा की तरफ से मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंगना रानौत पूर्व CM जय राम ठाकुर तथा उपचुनाव में प्रत्याशी रवि ठाकुर के साथ चुनाव प्रचार के लिए लाहुल.स्पीती के काज़ा में पहुंची हुई थी। यह भी पढ़ें: कल हिमाचल आएंगे PM मोदी: तैयारी पूरी, राहुल का दौरा इस दिन इतने में युवा कांग्रेस के कुछ युवकों ने उनका रास्ता बाधित किया और काले झंडे दिखाए। कहा तो ये जा रहा है कि उन्होंने काफिले पर पथराव भी किया। ऐसे में उन्होंने लगभग 25 मिनिट तक काफिले को रास्ते में ही रोके रखा।

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोप है कि इस घटना में भाजपा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया। अब ऐसे में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गलत तरीके से रास्ता रोकने, जानबूझकर कर चोट पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। जिसका उत्तर उन्हें 3 दिन के भीतर देना होगा अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

जय राम ठाकुर ने लगाए आरोप

भाजपा ने इस घटना के बाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग के पास दर्ज करवाकर जांच की मांग की। भाजपा के पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन ने भाजपा की रैली स्थल के पास युवा कांग्रेस के लोगों को धरना प्रदर्शन की अनुमति कैसे दे दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं थी।

जांच जारी

वहीं, SP लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि काजा में भाजपा की रैली में बाधा पहुंचाने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: “आज वीरभद्र सिंह होते तो थप्पड़ मारते: मां-बेटा सत्ता के भूखे हैं” इसके अलावा लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनावों में केलंग के निर्वाचन अधिकारी रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

जय राम-कंगना के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी जय राम और कंगना के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किए हैं। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने मांगा हिमाचल रेजिमेंट: कंगना को बताया कपिल शर्मा! कांग्रेस पार्टी ने अपने आरोपों को सच साबित करने के लिए न्यूज़ चैनलों की क्लीपिंग सुबूत के तौर पर चुनाव आयोग को भेजी हैं। ऐसे में उन्होंने जय राम पर भी आरोप लगाया कि वो केवल राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी कर रहें हैं।

जारी हुए नोटिस

कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने मंडी और कुल्लू के उपायुक्तों को नोटिस जारी कर दिया है। DC मंडी और कुल्लू ने अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज दी है। विक्रमादित्य सिंह के वकील ने भी कंगना को कानूनी नोटिस भेज तीन दिन में सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की मांग रखी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख