शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिवालय में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में यूं तो कई सारे फैसले लिए जानें की उम्मीद जताई जा रही है। मगर मुख्य रूप से इस बैठक में शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय हो सकता है।
देहरा जिला पुलिस में नए पद सृजित करने पर भी फैसला हो सकता है। साथ ही HRTC के घाटे की रिपोर्ट और होम स्टे नीति भी बैठक में लाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान आंत*की मुठभेड़ में हुआ शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
प्रधानाचार्यों को भी स्कूलों में पढ़ाना होगा
इस कैबिनेट बैठक में शिक्षकों के तबादलों को शैक्षणिक सत्र के शुरू में यानी मार्च में ही करने का निर्णय होगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में यह भी फैसला हो सकता है कि प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को भी स्कूलों में रिक्तियों की स्थिति में पढ़ाना होगा। बात दें कि, प्रदेश में अभी तक शिक्षकों के लिए तैयार की जा रही ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर सरकार कोई फैसला नहीं ले पाई है।
मानसून सत्र की तिथियों पर भी होगी चर्चा
HRTC की आमदनी बढ़ाने और खर्चे घटाने के लिए मंत्रीमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट भी आज कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी। वहीं, बैठक में सेब, आम आदि नगदी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने के मामले में भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही अगस्त महीने में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की तिथियों पर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बिजली का काम कर रहे मजदूर को लगा करंट, नहीं बच पाई जा*न
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
विदित हो कि, कैबिनेट की पिछली बैठक CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में इसी महीने की 12 जुलाई को आयोजित हुई थी। जिसमें इनकम टैक्स भरने वालों को 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं दिए जाने व विभिन्न विभागों में 1 हजार से अधिक श्रेणियों के पद भरने जाने का फैसला लिया गया था।
आज फिर से होने वाली कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों खाली पड़े पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा आज की कैबिनेट बैठक में अन्य कई मामलों को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।