#राजनीति

July 26, 2024

संसद में कंगना रनौत ने उठाया जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुद्दा, कर दी ये बड़ी मांग

शेयर करें:

नई दिल्ली/मंडी। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को आम बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं बजट पर बोलते हुए कंगना ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के लिए पीएम मोदी से एक विशेष आग्रह भी किया है।
भाजपा ने 10 साल में हिमाचल को दिया बहुत कुछ
बजट पर चर्चा में पहली बार बोलते हुए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 10 साल में जो हिमाचल को दिया है, उतना शायह ही इससे पहले किसी सरकार ने दिया होगा। मोदी सरकार ने हिमाचल को जहां बेहतरीन सड़कें दी, वहीं एम्स, आईआईआईटी, आईआईएम जैसे विश्व स्तरीय संस्थान दिये। वंदे भारत जैसी ट्रेन दी। अटल सुरंग दी। मुफ्त राशनए प्रधानमंत्री आवास योजना दी। यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

वहीं कंगना रनौत ने कहा कि मैं वित मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करती हूं, कि उन्होंने हिमाचल की जनता के लिए स्पेशल रिलीफ फंड देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल की जनता को काफी राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें: लेंटर डाल रहे मिस्त्री को लगा करंट, छोड़ गया दुनिया, पसरा मातम वहीं कंगना ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में पिछले साल प्राकृतिक आपदा आई थी, जिसमें जन, धन और जमीन का भारी नुकसान हुआ था। आपदा प्रभावित लोग आज एक साल बाद भी उस त्रासदी के प्रभाव से बाहर नहीं आ पाए हैं, इसका बड़ा कारण हिमाचल की कांग्रेस सरकार, उनकी लापरवाही और भ्रष्टाचार की नीतियां हैं।

मंडी के लिए मांगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

कंगना रनौत ने बजट भाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की मांग रखी। कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल एक पर्यटक स्थल है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई मार्ग बहुत जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से मंडी जिला में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़े के निर्माण की मांग की ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यह भी पढ़ें: लीलाराम ने टाइगर हिल्स पर फहराया था तिरंगा, आंखों के सामने शहीद हुए थे 36 साथी
जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
बता दें कि मंडी जिला में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग पूर्व की जयराम सरकार ने भी केंद्र से की थी। मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे पूरा करने के लिए अब मंडी की सांसद ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख