हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के ठीक बड़ा बड़ा खेला हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर और गृह क्षेत्र नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की कड़ी निगरानी में ये छापेमारी की जा रही है।
इन जगहों पर पड़ी रेड
- कश्मीरी हांडा ज्वेलर्स शोरूम (हमीरपुर)
- भोला हार्डवेयर (नादौन)
- शराब कारोबारी सुभाष के ठिकानों पर (हमीरपुर)
आपको बता दें कि केंद्रीय सुरक्षाबलों की देखरेख में हो रही यह छापेमारी उसे वक्त हो रही है, जब सीएम सुक्खू अपनी पत्नी के चुनाव क्षेत्र देहरा में डटे हुए हैं। हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से ठीक पहले हुई इस छापेमारी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
पंजाब नंबर की 18 गाड़ियों में सवार होकर आई हैं टीमें
बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से ही सुरक्षा बल के जवान और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी दुकानों और व्यवसायी के घर के बाहर खड़े थे। ये सभी जवान और अधिकारी पंजाब नंबर की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों में सवार होकर हमीरपुर पहुंचे हैं।
फिलहाल मौके पर मुआजूद जवान और जांच अधिकारी मीडियाकर्मियों को कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शाम तक इस रेड से जुड़ी हुई जानकारी निकलकर सामने आएगी।
नोट : यह खबर अभी ब्रेकिंग है- आगामी जानकारी सामने आने पर इसी खबर में अपडेट कर दिया जाएगा